आईएसबीएम विश्वविद्यालय में कल होगा मेगा जॉब फेयर

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में कल होगा मेगा जॉब फेयर

इन्हे भी जरूर देखे

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में कल होगा मेगा जॉब फेयर

आईएसबीएम विश्वविद्यालय, नवापारा, कोसमी, विकासखंड छुरा में एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अन्तर्गत आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा।

इस जॉब फेयर का उद्देश्य गरियाबंद जिला एवं प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान करना है। आयोजन में दस से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ विश्वविद्यालय में आ रही हैं जिनमें IT, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, बैंकिंग मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, एजुकेशन और रिटेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियाँ शामिल हैं। एम डी स्टूडियों, एचडीएफसी बैंक, आदित्य बिड़ला कैपिटल, बीएमबी एडुकॉम, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स, सशक्त इंटरप्राइजेज, एक्वा प्लास्ट, मेटल बिल्डिंग सिस्टम आदि प्रमुख है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्रों को करियर की सही दिशा देना भी है। इस मेगा जॉब फेयर के माध्यम से हजारों छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।”

इस जॉब फेयर में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अन्य संस्थानों से भी युवा भाग ले सकते हैं। आयोजकों के अनुसार, इच्छुक प्रतिभागियों को अपने साथ अपडेटेड रिज़्यूमे, पासपोर्ट साइज फोटो, और पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

यह आयोजन छात्रों और जॉब सीकर्स के लिए एक बड़ा अवसर है जहाँ वे सीधे कंपनियों के एचआर से मिलकर इंटरव्यू दे सकेंगे और मौके पर ही चयनित हो सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read