छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही। लुट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही। लुट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

इन्हे भी जरूर देखे

छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही।

लुट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

छुरा/गिधनी–:–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक03/09/2025 को प्रार्थी ढालसिंग सेन पिता श्री चन्द्राहास सेन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खुडियाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद छ0ग० ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया दिनाक 02/09/2025 को ग्राम परसदा घर से अपने पुराना घर ग्राम खुडियाडीह रात्रि करीबन 06/30 बजें जा रहा था रास्ते में एक व्यक्ति ने ग्राम परसदा हास्टल बजरंग बली मंदिर के आगे मुख्य मार्ग में लिफ्ट मांगा तो मैं गाडी रोका तो वह व्यक्ति मेरे गाडी के चाबी को खिच कर निकाल लिया और तीन अन्य व्यक्ति जंगल से निकलकर आये और मेरे टेकनो कंपनी के एक नग मोबाईल को लुट लिये कि आवेदन पर थाना छुरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। जिसकी विवेचना हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गरियाबंद के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी सर के मार्गदर्शन में थाना छुरा पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पडे लवारिश वाहन के जरिये आरोपी का पता तलाश कर थाना लाया गया जिन्हे प्रार्थी से सिनाख्तगी कराये जाने पर लुट करने वाला होना पहचान किये जाने पर आरोपीयों से लुट हुआ मोबाईल को बरामद कर जप्त किया जाकर आरोपीगणों को गिर० कर भेजा गया था जिसमें एक आरोपी घटना कारित कर फरार था जिसे पुलिस द्वारा पकडकर थाना लाकर पुछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किया जिस आरोपी इन्द्र कुमार निषाद उर्फ बंटी निषाद पिता गयालाल निषाद उम्र 22 वर्ष साकिन कनेकेरा थाना छुरा जिला गरियाबंद छ0ग० को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।

-:: नाम आरोपी :-

इन्द्र कुमार निषाद उर्फ बंटी निषाद पिता गयालाल निषाद उम्र 22 वर्ष साकिन कनेकेरा

थाना छुरा जिला गरियाबंद छ0ग0

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read