शासकीय बालक आश्रम शाला तौरेंगा के छात्रों का ‘प्रयास’ में चयन

शासकीय बालक आश्रम शाला तौरेंगा के छात्रों का ‘प्रयास’ में चयन

इन्हे भी जरूर देखे

शासकीय बालक आश्रम शाला तौरेंगा के छात्रों का ‘प्रयास’ में चयन

मैनपुर –:–शासकीय आदिवासी बालक आश्रम शाला, तौरेंगा विकास खंड मैनपुर के दो प्रतिभाशाली छात्र कमल चंद एवं विजय कुमार ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर प्रतिष्ठित प्रतियोगिता “प्रयास” में चयनित होकर विद्यालय एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया है। यह उपलब्धि न केवल बच्चों के परिश्रम का परिणाम है, बल्कि विद्यालय के शैक्षिक वातावरण का भी प्रतीक है।
इन छात्रों की सफलता में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कल्पना यादव का विशेष योगदान रहा। उनके सतत परिश्रम, स्नेहिल मार्गदर्शन और शैक्षिक सहयोग ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य किया।
इस अवसर पर प्रधानपाठक श्रीमती तुलसी साहू, आश्रम अधीक्षक श्री महेश नेताम, प्राथमिक प्रधानपाठक श्री बनवाली मरकाम, श्री साजिद बेग, श्रीमती कल्पना यादव, श्री भोमराज देवांगन, श्रीमती पूर्णिमा बारले, श्रीमती प्रेमलता चक्रधारी तथा पूरे विद्यालय परिवार ने दोनों चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read