शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में रजत जयन्ती समारोह अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में रजत जयन्ती समारोह अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे


शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में रजत जयन्ती समारोह अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन


मैनपुर –:–शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आज दिनांक 08 सितम्बर 2025 को एक गरिमामय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टी. एस. सोनवानी के निर्देशन एवं अध्यक्षता तथा एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।


कार्यक्रम का विषय था “छत्तीसगढ़ @50 एवं विकसित छत्तीसगढ़ @2047”। इस अवसर पर देवभोग महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. वीणा ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में श्री क्षितिज नारायण तिवारी भी शामिल हुए।


कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना एवं पुष्पमाल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. ठाकुर ने छत्तीसगढ़ की गौरवशाली यात्रा, उपलब्धियों एवं भावी चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि श्री क्षितिज नारायण तिवारी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए जागरूकता एवं प्रेरणा से भरपूर उत्साहवर्धक वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. सोनवानी के सारगर्भित उद्बोधन के साथ हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सहायक प्राध्यापक श्री महेन्द्र साहू, श्री सनत कुमार, अतिथि व्याख्याता डॉ. रेवंचंद दंता, श्री पंकज तिवारी, श्री देवदत्त, व कार्यालयीन कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल थे।
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में न केवल उत्साह और जोश का संचार किया बल्कि छत्तीसगढ़ के भविष्य के सुनहरे सपनों को साकार करने की दिशा में संकल्पबद्ध होने की प्रेरणा भी दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read