बड़े कोसरिया यादव समाज का युवा प्रकोष्ठ की ब्लॉक स्तरीय बैठक देवभोग नगर स्थित मंडी प्रांगण में आयोजित हुआ

बड़े कोसरिया यादव समाज का युवा प्रकोष्ठ की ब्लॉक स्तरीय बैठक देवभोग नगर स्थित मंडी प्रांगण में आयोजित हुआ

इन्हे भी जरूर देखे

बड़े कोसरिया यादव समाज का युवा प्रकोष्ठ की ब्लॉक स्तरीय बैठक देवभोग नगर स्थित मंडी प्रांगण में आयोजित हुआ

देवभोग–:–बड़े कोसरिया यादव समाज का युवा प्रकोष्ठ की ब्लॉक स्तरीय बैठक देवभोग नगर स्थित मंडी प्रांगण में आयोजित हुआ।

बता दें सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण छाया चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर बैठक शुभारंभ किया गया।

इस दौरान युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार पर उपस्थित सभा के सदस्यों से विशेष चर्चा सहमति प्रस्ताव के साथ पदाधिकारी का विस्तार कर देवभोग ब्लॉक पदाधिकारी नव निर्वाचित हुए। देवभोग ब्लॉक तेतलपारा से हुकमत यादव अध्यक्ष बने।

उपाध्यक्ष श्री दीनबंधु यादव झाखरपारा , श्री राजकुमार यादव सचिव ग्राम कोदोभाटा सहसचिव श्री हलधर यादव ग्राम फुलिमुंडा सह सचिव श्री बीरबल यादव देवभोग कोषाध्यक्ष श्री मनोज यादव ग्राम सितलीजोर को जिम्मेदारी दी गई।

ब्लॉक अध्यक्ष हुकमत यादव ने कहा-
देवभोग विकासखंड से नेतृत्व करते हुए उद्बोधन में संगठन के विस्तार के संबंध में नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष हुकमत यादव ने बताया कि, संगठन कि मजबूती के लिए उदाहरण पेश कर संगठित सामाजिक विचारधारा को प्रेरित कर युवाओं को सशक्त दायित्व अधिकार को संगठित के संबंध में विस्तार से अपनी बातो को रखा जाएगा। संगठन को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी पदाधिकारी को आगे आकर संगठित करना होगा।

इनकी रही मौजूदगी इस अवसर पर बड़े कोसरिया यादव समाज चारगढ सचिव श्री पुरूषोतम गोपाल, चारगढ़ अध्यक्ष श्री मस्तुराम बगरती, चारगढ़ प्रवक्ता श्री भंवर यादव, चारगढ़ उपाध्यक्ष श्री राजकुमार यादव, धूपकोट परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री डोमुराम यादव एवं क्षेत्र के सभी समाज सेवक व युवा मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read