अनामो बघेल बने छत्तीसगढ़िया सर्व गाड़ा समाज का प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन को नई ऊर्जा

अनामो बघेल बने छत्तीसगढ़िया सर्व गाड़ा समाज का प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन को नई ऊर्जा

इन्हे भी जरूर देखे

अनामो बघेल बने छत्तीसगढ़िया सर्व गाड़ा समाज का प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन को नई ऊर्जा

देवभोग–:– छत्तीसगढ़िया सर्व गाड़ा समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रायपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में समाजजनों ने सर्वसम्मति से अनामो बघेल को समाज का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस निर्णय के बाद समाज के लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अनामो बघेल को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। पदभार ग्रहण करने के बाद अपने उद्बोधन में बघेल ने कहा कि समाज ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा है उस पर खरा उतरने का मैं हर संभव प्रयास करूंगा। संगठन में एकरूपता और मजबूती लाने के लिए लगातार कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया सर्व गाड़ा समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुलदीपक, प्रदेश सचिव अशोक चौहान, समाज के वरिष्ठ सलाहकार मोहन सिंह गंधर्व, मीडिया प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष मानव अधिकार महेंद्र गंधर्व, गंधर्व समाज जिलाध्यक्ष रमेश गंधर्व सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अनामो बघेल को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बैठक का माहौल उत्साहपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण रहा। समाजजनों ने विश्वास व्यक्त किया कि बघेल के नेतृत्व में समाज के संगठनात्मक ढांचे को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read