स्वच्छ गोना नशा मुक्त गोना का लिया संकल्प शिक्षा मित्र एवं सक्रिय पालकों का हुआ सम्मान

स्वच्छ गोना नशा मुक्त गोना का लिया संकल्प शिक्षा मित्र एवं सक्रिय पालकों का हुआ सम्मान

इन्हे भी जरूर देखे

स्वच्छ गोना नशा मुक्त गोना का लिया संकल्प
शिक्षा मित्र एवं सक्रिय पालकों का हुआ सम्मान


मैनपुर–:–आदिवासी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल में स्थित पाठशाला में पालक समिति का सम्मेलन हुआ। प्राथमिक शाला गोना को मॉडल स्कूल बनाने का संकल्प लिया। प्राथमिक शाला गोना आज किसी परिचय का मोहताज नही है । यहाँ के सक्रिय पालको के योगदान से और निरंतर सहयोग से कई अभिनव पहल शाला में हो रहे है। शाला को स्मार्ट शाला बनाने में भी पालक समिति का योगदान अविस्मरणीय रहा है। आज पालको के सहयोग से ग्राम में हर मोहल्ले में शिक्षा हमर अंगना मुहिम चरम पर चल रहा है जिससे ग्राम के बालक बालिकाएं घर जाने के बाद भी शिक्षा से जुड़े हुए है। यह मुहिम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ के 90% पालक मात्र प्राथमिक शिक्षा लिए हुए है जोकि घर मे उन्हें पढ़ाने में सक्षम नही है। यहाँ के शिक्षकों और पालको के सहयोग से ग्राम के युवा युवतियों को शिक्षा मित्र बनाया जिससे वे शाला में छुट्टी के बाद ग्राम में शिक्षा का बागडोर संभाले हुए है। उन्हें शिक्षकों के ओर से भौतिक समाग्री भी प्रदान किया जाता है।शाला में पालक सम्मेलन के अवसर पर सक्रिय पालको और शिक्षा मित्रों को सम्मानित किया गया। शाला में शिक्षकों द्वारा किये गए कार्यों के लिए उनकी सराहना की एवं सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए संकल्पित हुए। शाला में बेहतरीन प्रिंट रिच जो कि निजी शाला को भी मात दे रहा जिसके लिए यहाँ के शिक्षक आलोक शर्मा और प्रधान पाठक मानसिंह नागेश द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता रहा है । आगे सम्मेलन में पालको और शिक्षकों ने नशा मुक्त गोना के लिए शपथ लिया तथा निरंतर सहयोग देने के लिए अपना समर्थन दिया एवं शिक्षकों के कार्यों की सराहना की। सम्मानित सदस्यों में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुधीर मरकाम को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया साथ ही साथ उपाध्यक्ष बिसाहू राम , सक्रिय पालक गोपाल मरकाम, शिक्षा मित्र – डिकेश्वरी मरकाम , डिकेश्वरी नेताम , धनेश कुमार , श्री मती टिकेश्वरी साहू ममता नेताम आदि को सम्मानित किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read