शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव आज

शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव आज

इन्हे भी जरूर देखे

शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव आज

छुरा–:–शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय, छुरा द्वारा आगामी 11 सितंबर 2025 को महाविद्यालय की रजत जयंती समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मीरा ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, विशिष्ट अतिथि लुकेश्वरी निषाद अध्यक्ष नगर पंचायत, थानसिंग निषाद अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय छुरा होंगे। समारोह के प्रमुख आकर्षण में एलुमनी मीट, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर क्विज प्रतियोगिता, विकसित छत्तीसगढ़ 2047 पर भाषण, सेमिनार, छत्तीसगढ़ की सामाजिक स्थिति पर नुक्कड़ नाटक तथा ग्रुप डिस्कशन शामिल हैं।कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण अवसर होगा। महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों से समारोह में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read