देवभोग कॉलेज में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी,महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं से भड़के अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन हंगामे के बाद प्राचार्य ने छात्र नेताओं के दबाव पर की त्वरित कार्यवाही

देवभोग कॉलेज में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी,महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं से भड़के अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन हंगामे के बाद प्राचार्य ने छात्र नेताओं के दबाव पर की त्वरित कार्यवाही

इन्हे भी जरूर देखे

देवभोग कॉलेज में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी,महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं से भड़के अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन हंगामे के बाद प्राचार्य ने छात्र नेताओं के दबाव पर की त्वरित कार्यवाही

देवभोग–:–शासकीय पंडित श्याम शंकर मिश्र विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर जम कर हंगामा मचाया।छात्र संगठन ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रिंसपल को ज्ञापन सौंप त्वरित निराकरण की मांग किया।इस दरम्यान एबीवीपी नेताओं की महाविद्यालय प्रबंधन के साथ कई बार बहस भी हुई।जिसके बाद प्रिंसिपल समस्याओं के त्वरित निराकरण करना भी शुरू कर दिया।
अभाविप जिला संयोजक छात्रनेता क्षितिजनारायण तिवारी ने बताया कि देवभोग महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के 30 से ज्यादा छात्रों के मार्कशीट में प्रेक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित बता परिणाम को प्रभावित कर दिया गया जबकि सारे छात्र उपस्थित थे।लाइब्रेरी में मनमानी,टीसी के लिए चक्कर लगवाना,अधूरा सायकल स्टैंड जैसे कई ऐसे समस्या है जो प्रबंधन की अनदेखी के चलते छात्रों के लिए मुसीबत बन गया है।नवप्रवेशी छात्रों के साथ कर्मचारियों का दुर्व्यवहार महाविद्यालय के गेट पर प्रोफेसर के वाहन खड़े कर दिए जाते है इससे छात्रों को आवागमन में समस्या होती है।
इस दौरान प्रमुख रूप से छात्रनेता अभाविप जिला संयोजक क्षितिजनारायण तिवारी,नगर मंत्री योगेश निधि,पूर्व नगर मंत्री यशवंत यादव,छात्रनेता विवेक यादव, आकाश सोनी,योगेश पात्र,तेजेश बीसी,खीरेंद्र सोरी,चन्दन शर्मा,विशेष शर्मा,राहुल प्रधान,सतीश साहूसाथ ही अभाविप के अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read