छुरा महाविद्यालय में रजत महोत्सव का भव्य हुआ आयोजन

छुरा महाविद्यालय में रजत महोत्सव का भव्य हुआ आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

छुरा महाविद्यालय में रजत महोत्सव का भव्य हुआ आयोजन

छुरा/गिधनी–:–छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय–छुरा में “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव” धूमधाम से मनाया गया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और सांस्कृतिक रंगत देखने को मिली।
मुख्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ की उपलब्धियाँ गिनाईं मुख्य अतिथि श्रीमती मीरा ठाकुर (अध्यक्ष, जनपद पंचायत छुरा) ने कहा— “छत्तीसगढ़ ने बीते 25 वर्षों में शिक्षा, कृषि, संस्कृति और उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।आने वाले समय में युवा और महिलाएँ राज्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगे।”विशिष्ट अतिथि श्रीमती लुकेश्वरी निषाद (अध्यक्ष, नगर पंचायत छुरा) ने ग्रामीण संस्कृति और सामाजिक एकजुटता को राज्य की असली ताकत बताया वहीं, भोलेशंकर जायसवाल, पार्षद ने छत्तीसगढ़ की विविधताओं और विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “राज्य का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।” डॉ. सत्यम कुम्भकार का प्रेरक व्याख्यान मुख्य वक्ता डॉ. सत्यम कुम्भकार ने “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: उपलब्धियाँ और चुनौतियाँ” विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा “रजत जयंती केवल उत्सव का अवसर नहीं है, बल्कि आने वाले 25 वर्षों की दिशा तय करने का भी समय है।”प्राचार्य ने साझा किया 25 वर्षों का सफर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सी. एच. पटेल ने छत्तीसगढ़ के गठन से लेकर आज तक के विकास का उल्लेख करते हुए कहा—“2000 में अल्प संसाधनों से शुरू हुए इस राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।” क्विज, नाटक और एल्युमिनी सहभागिता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विकास यात्रा से जुड़े प्रश्न पूछे गए।छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक ने दर्शकों का मन मोह लिया और राज्य की परंपराओं के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों को भी जीवंत किया। इस अवसर पर एल्युमिनी छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और महाविद्यालय से जुड़ी यादों को ताज़ा किया। शिक्षकों और NSS का विशेष योगदान कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। समाजसेवी शीतल ध्रुव का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती रजनी लहरे पार्षद ,बलराज पटेल पार्षद ,मनहरण पटेल पालक,प्रोफेसर गण डॉ. विनीत कुमार साहू, डॉ. छत्रपाल सिकरवार, डीपी सिंह सुश्री रागिनी ठाकुर, अतिथि प्राध्यापक गण डिगेंद्र कुमार ध्रुव, हेमेंद्र, रमा, मोनिका, रंजना, वीरेंद्र नाग मदन सोनी, नरसिंह सोम, रमेश सिंहा,आभार व्यक्त डी आर साहू सहायक प्राध्यापक ने किया।

भूतपूर्व विद्यार्थी गण में पुनितराम ठाकुर , लक्ष्मीकांत सिन्हा, कामेश यादव, चम्पेश्वर निषाद,शैलेन्द्र साहू, संतोष सोरी, चांदनी, वीणा, खगेश, भोजराज, ओंकार,नीलकमल उपस्थित थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read