मडे़ली में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज से

मडे़ली में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज से

इन्हे भी जरूर देखे

मडे़ली में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज से

छुरा/गिधनी–:–ग्राम मड़ेली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मातृनवमी के पावन अवसर पर ऐतिहासिक राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 14 सितम्बर से 15 सितम्बर तक दो दिवसीय तक किया गया है।गरियाबंद जिला छुरा विकासखण्ड के ग्राम मड़ेली में मातृनवमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष यह आयोजन होते आ रहा है।इस प्रतियोगिता में दूर दूर के खिलाड़ी आकर खेल प्रदर्शन करते है। इस अंचल में यह आयोजन इसी पर्व से शुरूआत होता है। गांव-गांव में कबड्डी खेल का शुभारंभ हो जाता है।इस वर्ष आकर्षक पुरस्कार रखा गया है।प्रथम पुरस्कार 25000 रूपये स्व बोधीराम साहू की स्मृति में अरुण कुमार साहू शिक्षक के द्वारा प्रदान किया जायेगा। द्वितीय पुरस्कार 15000 रूपये सुमन हेचरीज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रदान किया जायेगा। तृतीय पुरस्कार 10000 रुपये नीरज कुमार ध्रुव इंजीनियर एवं मोतीलाल साहू के द्वारा तथा मोतीलाल ठाकुर के द्वारा ट्राफी प्रदान किया जायेगा। चतुर्थ पुरस्कार 6000 रूपये संजय नेताम पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के द्वारा एवं स्व पुनिया बाई की स्मृति में ट्राफी भारत ध्रुव के द्वारा प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा आकर्षक पुरस्कार बेस्ट रेडर कन्हैयालाल बेलदार के द्वारा 501रुपये एवं प्रतीक चिन्ह, बेस्ट केचर जोहत राम सिन्हा ग्रामीण अध्यक्ष के द्वारा 501 रूपये एवं प्रतीक चिन्ह, बेस्ट ब्लाकर सुरेश कुमार ठाकुर के द्वारा 501 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह,बेस्ट आलराउंडर ईश्वर लाल ठाकुर के द्वारा 501 रूपये एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जायेगा। कबड्डी प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष प्रीतम ध्रुव , उपाध्यक्ष पीताम्बर ठाकुर, सचिव रोशन यदु, कोषाध्यक्ष केशव ठाकुर, सहसचिव गजेन्द्र ठाकुर।

सदस्य चुम्मन ध्रुव, गजेन्द्र, सुरेन्द्र, भीखम बालेश्वर,प्रेम शालिक,गोपी,संजय, राहुल,राजा, पुष्पराज,हमेश, गिरिश,रुद्र नेताम,जागेश्वर,लोचन ठाकुर आदि है।इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 451 रूपये रखा गया है।शुभारंभ सायं 5 बजे होंगे।

भूतपूर्व खिलाड़ी भागीरथी ठाकुर, ध्रुव,हुमन ठाकुर, दीनबंधु ठाकुर,लखन ठाकुर, राजाराम ठाकुर, रामकिशन नंदे, गणेश ध्रुव, कन्हैया ध्रुव,अशोक कुमार ध्रुव सरपंच,मदन साहू, ईश्वर ठाकुर,निर्मल ठाकुर, गजेन्द्र ठाकुर, ध्रुव,भारत ध्रुव,फगनू ध्रुव,राजू ध्रुव आदि है। ग्रामीण समिति अध्यक्ष जोहत राम, दीनबंधु ठाकुर, तुकेश्वर ठाकुर, रमेशकुमार ध्रुव,पवन मरकाम शामिल हैं। छुरा से पश्चिम दिशा पर 10 किमी दूर तथा राजिम से पूर्व दिशा में 35 किमी दूर ग्राम मड़ेली है।यह मैच मेट मे खेला जाएगा। नशे की हालत में पाये जाने पर टीम को बाहर कर दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए ग्रामीण जन पुरे उत्साह के साथ लगें हुए हैं।आयोजक नवयुवक संघ एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम मड़ेली तथा आसपास काफी उत्साह का माहौल है।कबड्डी स्पर्धा का आनंद यूट्यूब के माध्यम से अपने मोबाइल पर भी देखने को मिलेगा। उच्च क्वालिटी की कैमरा की भी व्यवस्था की गई है।निर्णायक जिला एवं अंन्तर्राष्ट्रीय स्तर के एम्पायर होंगे। निर्णायकों का निर्णय सर्वमान्य होगा। विशेष मार्गदर्शन टंकेश्वर मरकाम जिला कोच, गिरवर निषाद,जागेश्वर ध्रुव,शीतल ध्रुव कोच हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read