संतोष सोरी का प्रसार भारती के रेडियो प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयन

संतोष सोरी का प्रसार भारती के रेडियो प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयन

इन्हे भी जरूर देखे

संतोष सोरी का प्रसार भारती के रेडियो प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयन

छुरा/गिधनी–:–भारत के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित “माय भारत” अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ELP) के अंतर्गत 120 घंटे के रेडियो प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए देशभर से एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन किया गया है।इस गौरवशाली सूची में छत्तीसगढ़ से 17 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है, जिनमें गरियाबंद जिले के शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय, छुरा के पूर्व छात्र संतोष सोरी का चयन आकाशवाणी केंद्र, रायपुर के लिए किया गया है। संतोष 15 सितंबर से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित रेडियो प्रोडक्शन एवं प्रेजेंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। मीडिया क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने की पहल इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रेडियो कार्यक्रम निर्माण, वॉयस मॉडुलेशन, प्रस्तुतीकरण एवं मीडिया तकनीकी कौशल से प्रशिक्षित करना है। नेशनल एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग एंड मल्टीमीडिया (NABM) के माध्यम से संचालित इस प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय परिवार ने संतोष सोरी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read