अमात गोंड़ समाज द्वारा मनाया गया नवाखाई मिलन समारोह ‌

अमात गोंड़ समाज द्वारा मनाया गया नवाखाई मिलन समारोह ‌

इन्हे भी जरूर देखे

अमात गोंड़ समाज द्वारा मनाया गया नवाखाई मिलन समारोह ‌

गरियाबंद –:– अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज भाठीगढ़ के तत्वाधान मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन घटौद सर्कल के अन्तर्गत ग्राम चिन्दाभाठा मे किया गया । जिसमें भाठीगढ़ राज अन्तर्गत तेरह सर्कल के 80 गांव के लोग मात्रृशक्ति,पित्र शक्ति, युवा शक्ति, युवती शक्ति बड़ चढ़ कर भाग लिये, नवखाई जोहार भेट का कार्यक्रम उपस्थित सगा जनो द्वारा श्री बुढ़ादेव की पुजा आरती पश्चात आरम्भ किया गया । एवं उपस्थित सयानो द्वारा इस नवखाई परम्परा को बरकरार रखने संदेश दिये क्योंकि यह पर्व वर्ष मे एक बार आता है , जिसमें तेरह सर्कल के लोग का एक जगह मेल मिलाप होता है ,सुख दुख आपसी भाईचारा बांटते है , तथा नवा चिवड़ा हमारे प्राकृतिक कोरिया पता मे परोसा गया । एवं उपस्थित सयानो द्वारा रीति नीति संस्कृति शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार व रोजगार के बारे विस्तार से चर्चा किया गया। एवं समाज को आपस में भाई चारा बनाए रखने के लिए चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप मे सभापति के रुप मे श्री प्रेमसाय जगत , उपसभापति श्री कन्हैयालाल ठाकुर एवं अध्यक्षता श्री गुजरात सिंह कमलेश अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज भाठीगढ़ राज द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम मे मुख्य रूप से टीकम कपिल अमृतलाल नागेश बुधराम नेताम जगतु राम ध्रुवा गौकरण ध्रुवा सियाराम नागेश श्रवण नेगी महान सिह नेंगी भुखनसिह नेताम पवन दीवान पवन नेताम लखन मरकाम विश्राम नागेश भागसिह कोमर्रा नाथुराम ध्रुवा कुमेश कोमर्रा केजुराम नागेश पवनसिह नेताम गम्भीर नेताम लेखन नेताम मुलसिह नेताम पुरनसिह नेताम केसर नेताम टंकेश्वर नेताम राजकुमार नेताम मंशाराम नेताम चेतन सिंह नेताम शुध्दुराम कपिल सिताराम नेताम हीरा सिंह नेताम कृत कपिल सुमेर कपिल दुर्योधन मरकाम लखन कुंजाम दुरन नागेश दिनेश नेताम गुमानसिह नेताम यमेन्द ओटी व्यास नरायण नागेश प्रताप मरकाम डगेश्वर नेगी ललित मरकाम मुकेश कपिल सोहन नागेश धनसाय नागेश , बलीराम नागेश बलीराम नेताम ढेलुराम नेताम मकरमसिह नेताम जीवन नेताम धनीराम मरकाम भागीरथी मरकाम पीलाराम नेताम श्रीमती ममता मरकाम गेंदबाई नेताम लोकेश्वरी नेताम हित्साबाई नेताम सुखबती सोरी पार्वती नेताम भोजबाई नागेश फगनीबाई नेताम सुरेन्द्रीबाई नेताम एवं तेरह सर्कल के महिला पुरूष भाग लिये मंच का संचालन श्री सुखराम नागेश महासचिव रामेश्वर कपिल सचिव महेंद्र फरस सह सचिव अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज भाठीगढ़ राज द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read