बम्हनी में नुवाखाई कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक रोहित साहू हजारों की जनसंख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहें।

बम्हनी में नुवाखाई कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक रोहित साहू हजारों की जनसंख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहें।

इन्हे भी जरूर देखे

बम्हनी में नुवाखाई कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक रोहित साहू हजारों की जनसंख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहें।

छुरा/गिधनी–:–विधायक व जनप्रतिनिधियों – छत्तीसगढ़ की धरा पर अपनी अनूठी परंपराओं और समृद्ध संस्कृति के लिए विख्यात आदिवासी समाज ने इस बार भी बम्हनी गांव को नवाखाई महोत्सव की रंगीनियों से सराबोर कर दिया।रविवार को अखिल भारतीय गोंडवाना तहसील स्तरीय अष्टवर्गीय राज गोंड़ समाज परिक्षेत्र ग्रुप सभा सर्किल बम्हनी के तत्वावधान में आयोजित नवाखाई मिलन समारोह में ग्रामीणों ने पारंपरिक जोहार भेंट कर अपने जनप्रतिनिधियों और समाज के बड़े-बुजुर्गों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में गोंडवाना संस्कृति की झलक साफ नजर आई। प्रवेश द्वार पर समाज की परंपरा के अनुरूप अतिथियों के पैर धोकर, पीले चावल का तिलक लगाकर तथा सफेद पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। गांव की गलियों और चौपाल पर आदिवासी वेशभूषा में सजे-धजे महिला-पुरुष, ढोल-नगाड़ों की थाप और पारंपरिक नृत्यों की गूंज ने पूरे माहौल को उत्सवमय कर दिया।

नवाखाई
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी से बढ़ा कार्यक्रम का महत्व
इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी, पूर्व जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, समाज प्रमुख चंद्रशेखर नागवंशी, जिला पंचायत सभापति लेखराज ध्रुव, जनपद सदस्य रुखमनी ध्रुव, सरपंच कमलेश ठाकुर, ग्राम पटेल सखाराम ध्रुव सहित अनेक जनप्रतिनिधि व सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शामिल बड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि नवाखाई सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि आदिवासी अस्मिता, परंपरा और एकजुटता का प्रतीक है।

 

विधायक रोहित साहू बोले – “संस्कृति ही हमारी असली ताकत
मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू ने अपने संबोधन में कहा – आज के बदलते दौर में हमें हर परिस्थिति में अपनी परंपरा और संस्कृति को जीवित रखने का संकल्प लेना होगा। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों से वादे के मुताबिक 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। माताओं-बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए महतारी वंदन योजना के तहत दिया जा रहा है। किसानों को दो साल का लंबित बोनस भी दिया गया है। लाखों आवास स्वीकृत हुए हैं, जिसमें आदिवासी समाज को विशेष लाभ मिल रहा है।”

गोंडवाना_समाज

आदिवासी समाज का मान-सम्मान सर्वोपरि – चुन्नीलाल साहू
पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि भाजपा हमेशा से आदिवासी समाज का सम्मान करती आई है। उन्होंने कहा – आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति के रूप में विराजमान हैं। प्रदेश की बागडोर भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जैसे आदिवासी नेता के हाथों में है। यह समाज के सम्मान और शक्ति का प्रतीक है।”

परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाना होगा– गोवर्धन मांझी
पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी ने कहा कि नवाखाई का पर्व हमारे पूर्वजों की धरोहर है।इसे सहेज कर रखना और आने वाली पीढ़ी को सौंपना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। परंपरा जिंदा रहेगी तो हमारी पहचान और अस्तित्व भी अमर रहेगा।

पूरे क्षेत्र में उमड़ी भीड़, नवाखाई की गूंज
इस मौके पर समाज के सैकड़ों लोग पारंपरिक परिधान में शामिल हुए। गांव-गांव से आए आदिवासी समाज के लोग एक-दूसरे को नवाखाई की शुभकामनाएं देते नजर आए। ढोलक की थाप पर थिरकते युवा, महिलाएं और बच्चे इस पर्व की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज और नवाखाई गीतों के साथ हुआ। बम्हनी गांव इस दिन आदिवासी संस्कृति, भाईचारे और परंपराओं के रंग में पूरी तरह डूबा नजर आया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read