आईएसबीएम विश्वविद्यालय में इंजीनियर्स डे 2025 मनाया गया

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में इंजीनियर्स डे 2025 मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में इंजीनियर्स डे 2025 मनाया गया

छुरा/गिधनी नवापारा (कोसमी)–:– आईएसबीएम विश्वविद्यालय, नावापारा कोसमी में मंगलवार को इंजीनियर्स डे 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम एम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी. भोल, विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ पी विश्वनाथन एवं इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष श्री टाकेश्वर कौशिक ने अपना उद्बोधन दिया।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी. भोल ने इंजीनियरिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में साइबर सिक्योरिटी और साइबर हाइजीन की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है, क्योंकि यह न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। आज मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग को मिलाकर एक नया ब्रांच मैकटोनिक बनाया जा रहा है।

विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ पी विश्वनाथन ने कहा कि इंजीनियरिंग सभी के लिए खुला ब्रांच है। नई-नई तकनीकों और बहुविषयी दृष्टिकोण के चलते अब सभी शाखाएँ जैसे—सिविल, मैकेनिकल, फार्मास्युटिकल और आईटी सेक्टर—आपस में जुड़ रही हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग को समाज के विकास, डिज़ाइन, क्रिएशन और इनोवेशन का आधार बताया।

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष श्री टाकेश्वर कौशिक ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से इंजीनियरिंग की महत्ता और इंजीनियर्स के योगदान को समझाया। इसके साथ ही छात्रों के बीच क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन इंजीनियरिंग के छात्र मुकेश द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक श्री अनिल कुमार द्वारा दिया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग एवं आईटी के सभी छात्र उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read