स्वच्छता ही सेवा 2025 का 9वां संस्करण आज पूरे देश में शुरू

स्वच्छता ही सेवा 2025 का 9वां संस्करण आज पूरे देश में शुरू

इन्हे भी जरूर देखे

स्वच्छता ही सेवा 2025 का 9वां संस्करण आज पूरे देश में शुरू

छुरा/गिधनी–:–स्वच्छता ही सेवा 2025 का 9वां संस्करण आज पूरे देश में शुरू हो गया है।आज से प्रारंभ होकर यह अभियान 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर समाप्त होगा। 15 दिवसीय इस अभियान का उद्देश्य देश भर में लाखों लोगों को सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियानों के लिए प्रेरित करना है जिसका व्‍यापक असर हो।आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से संयुक्त रूप से शुरू किया गया, स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान नागरिकों, समुदायों और संस्थानों को एक साथ लाने पर केंद्रित है ताकि जमीनी स्तर पर स्वच्छता नजर आए। इस अभियान में स्वच्छता का लक्ष्य बेहद खराब, गंदे और उपेक्षित स्थानों पर ध्यान केंद्रित करना है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगर पंचायत छुरा में कार्यक्रम का का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने सभी को शपथ दिलाई उसके पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत अपशिष्ट वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। उस अवसर पर आज व्यायाम शाला ,में स्वच्छता अभियान चलाया गया,साथ ही शासकीय कचना ध्रुवा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भी बस स्टेंड,खेल मैदान में सफाई अभियान चलाया।इस अवसर पर सभापति चित्ररेखा ध्रुव,बलराज पटेल,रजनी लहरे,पार्षद शांतनु देवांगन, यामीन ट्रांसजेंडर,पंचराम टंडन,मुख्यनगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन,स्वच्छता मित्र शीतल ध्रुव ,सहायक राजस्व निरीक्षक रामाधार यादव, कैशियर वीरेंद्र ठाकुर, लेखापाल जितेंद्र पाटकर, धनेश्वर नाग, मिथलेश सिन्हा,मनोज दुबे,कमलेश सिन्हा, शोएब अली,परमेश्वर सिन्हा,मेघराज यादव, वेदप्रकाश मरकाम, दानेश्वर निर्मलकर स्वच्छता दीदियां एवं नगर के नागरिक गण उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read