विधिक माप विज्ञान विभाग ने माह अप्रैल से अब तक 120 चालान किया समन शुल्क के रूप में 1.62 लाख वसूला न्यायालयों पर लोगों ने शुल्क जमा किया,,,

विधिक माप विज्ञान विभाग ने माह अप्रैल से अब तक 120 चालान किया समन शुल्क के रूप में 1.62 लाख वसूला न्यायालयों पर लोगों ने शुल्क जमा किया,,,

इन्हे भी जरूर देखे

विधिक माप विज्ञान विभाग ने माह अप्रैल से अब तक 120 चालान किया समन शुल्क के रूप में 1.62 लाख वसूला न्यायालयों पर लोगों ने शुल्क जमा किया,,,

नानपारा ,बहराइच–:–विधिक माप विज्ञान विभाग नानपारा/मिहिपुरवा के निरीक्षक अमित सिंह पत्रकारों से एक मुलाकात में बताया कि बीते 1 अप्रैल से अब तक सर्कल में बाट माप से संबंधित 120 चालान किए गए हैं जिसे 1.62 लख रुपए वसूल किए गए हैं उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कांटा बात के लिए पंजीयन और रिनिवल की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू है इसके लिए यू पी लीगल मेट्रोलॉजिक जीओ बी . इन पर ऑनलाइन आवेदन कर स्वयं विभागीय शुल्क जमा कर सकते हैं इसके बाद विभाग द्वारा सत्यापन किया जाएगा और लाइसेंस अथवा रिनिवल इशू कर दिया जाएगा। कार्यालय पर नानपारा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोहेल अहमद भी मौजूद थे ।
श्री सिंह ने व्यापारियों से अपील की है कि अपने-अपने कांटे का समय रहते रिनिवल करा ले उपभोक्ताओं के साथ नाप तोल सही रखें। किसी भी समस्या के लिए इमामगंज रोड नानपारा पेट्रोल पंप के निकट कार्यालय पर आकर संपर्क कर सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read