टीआई बामनिया ने लोहा मनवाया” बरझर में खड़ा हुआ खुनी संघर्ष टीआई की सुझबुझ से हुआ समाप्त

टीआई बामनिया ने लोहा मनवाया” बरझर में खड़ा हुआ खुनी संघर्ष टीआई की सुझबुझ से हुआ समाप्त

इन्हे भी जरूर देखे

“टीआई बामनिया ने लोहा मनवाया” बरझर में खड़ा हुआ खुनी संघर्ष टीआई की सुझबुझ से हुआ समाप्त

बलवाड़ा–:– स्थानीय थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बरझर में खड़ा हुआ खुनी संघर्ष टीआई अनिल कुमार बामनिया की मुस्तैदी और सुझबुझ से समाप्त हो गया है । ज्ञात हो, बरझर में सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर उपजा विवाद खुनी संघर्ष पर आ गया था । जिसमें गवली व राजपूत समाज आमने-सामने आ गए थे । दो बार हुए इस संघर्ष में लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए थे ।

टीआई बामनिया ने लोहा मनवाया – सामाजिक रूप से उफन रहे इस बवंडर को टीआई अनिल कुमार बामनिया की मुस्तैदी और प्वाइंट टू प्वाइंट मूवमेंट ने ख़त्म कर दिया । सुझबुझ से भरी रणनिती और सामाज के लोगों को विश्वास में लेकर इस कटुता को दफन करने में टीआई बामनिया ने अपना लोहा मनवाया । ज्ञात हो, बलवाड़ा थाना क्षेत्र में टीआई बामनिया ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया है । वहीं बड़े से बड़ा घटनाक्रम आसानी से सुलझाने में कामयाबी हासिल की है ।

टीआई होंगे सम्मानित – काका साहब
बरझर में उपजी सामाजिक कड़वाहट को समाप्त करने के लिए टीआई अनिल कुमार बामनिया को वरिष्ठ समाजसेवी शिवप्रकाश जाट “काका साहब” व वन समिति अध्यक्ष अनिल रावत द्वारा सम्मानित किया जाएगा । काका साहब ने बताया कि ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारीयों का सम्मान किया जाना चाहिए ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read