खरगोन पुलिस ने घर से आभूषण चोरी होने की घटना का किया खुलासा

खरगोन पुलिस ने घर से आभूषण चोरी होने की घटना का किया खुलासा

इन्हे भी जरूर देखे

खरगोन पुलिस ने घर से आभूषण चोरी होने की घटना का किया खुलासा

खरगोन–:– पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में चौकी खलटाका थाना बलकवाडा की पुलिस टीम ने आभूषण चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल की है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 27.09.2025 को फरियादी राहुल निवासी ग्राम सिंगाचोरी ने चौकी खलटाका पर सुचना दी थी कि, मार्च 2025 में फरियादी के घर पर पारिवारिक कार्यक्रम होने से उसकी माताजी ने अपनी सोने के आभूषण घर के अंदर पेटी में रख दिए थे दिनांक 21.09.2025 को पेटी में देखने पर उसमें आभूषण नहीं होना पाया गया । उक्त घटना पर से चौकी खलटाका थाना बलकवाडा पर अपराध क्रमांक 315/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस का दर्ज किया गया ।

पुलिस कार्यवाही
उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव व चौकी प्रभारी खलटाका उनि अजय दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर चोरी की घटना के खुलासे करने के लिए निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं परिवारजनों से विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई ।

परिवरजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की जिसमे पुलिस टीम को फरियादी के मामा के लड़के (विधिविरुद्ध बालक) पर शंका हुई । पुलिस टीम के द्वारा फरियादी के मामा के लड़के (विधिविरुद्ध बालक) को अभिरक्षा में लेकर बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके लेकर पूछताछ करने पर उसने पुलिस टीम को बताया कि उसने उक्त आभूषणों को धीरे घर से निकाल कर दूसरों को बेच दिया व उनसे मिले पैसों को खर्च कर दिया है ।

विधिविरुद्ध बालक से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा उक्त आभूषणों को बेचने वाले सोमनाथ उर्फ सोमु, दिपेश उर्फ किटुट व ललित, ऋषि एवं अर्जुन को भी अभिरक्षा में लिया गया जिनकी निशानदेही पर चोरी गए 3,40,000/- रुपये के आभूषणों को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

*गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम*
1. विधिविरुद्ध बालक
2. सोमनाथ उर्फ सोमु पिता चंद्रशेखर जोशी जाति ब्राम्हण उम्र 24 साल निवासी धरमपुरी रोड खलघाट म.नं.183 थाना धामनोद
3. दिपेश उर्फ किटुट पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 22 साल निवासी पुराना सरकारी अस्पताल के सामने खलघाट थाना धामनोद
4. ललित पिता मोहनसिंग सोलंकी जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी
5. ऋषि पिता नारायण पाटीदार उम्र 24 साल निवासी गाजीपुरा खलघाट थाना धामनोद
6. अर्जुन पिता हेमु सोलंकी जाति कुम्हार उम्र 19 साल निवासी सिंगाचोरी

पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही में एसडीओपी मण्डलेश्वर श्रीमती श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव व चौकी प्रभारी खलटाका उनि अजय दुबे के नेतृत्व में सउनि आशीष कुमार सोमवंशी, प्रआर193 अखिलेश भूरिया, प्र.आर.151 इन्द्रपालसिंग पवार, आर 364 जितेन्द्र सिंह बघेल, आर. 526 साहिल सेन, आर.269 पंकज शर्मा, आर. 361 प्रविण कार्लेकर, आर. 276 रविशंकर तिवारी का विशेष योगदान रहा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read