खरगोन पुलिस ने किया लूट की घटना का किया 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश” घटना में शामिल कुल 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खरगोन पुलिस ने किया लूट की घटना का किया 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश” घटना में शामिल कुल 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इन्हे भी जरूर देखे

“खरगोन पुलिस ने किया लूट की घटना का किया 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश” घटना में शामिल कुल 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खरगोन–:–पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में लूट एवं अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे ।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना कसरावद की पुलिस टीम ने लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर घटना में शामिल कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 09.10.2025 को थाना कसरावद पर सूचना प्राप्त हुई कि, दिनांक 09.10.2025 को दोपहर करीब 2-3 बजे फरियादी लालू निवासी ग्राम जावदा व पीड़िता निवासी ग्राम बिठेर मोटर साइकल से ग्राम सावदा तरफ जा रहे थे तभी ग्राम जावदा घाटी के पास 03 व्यक्ति 02 मोटरसायकल से आए जिन्होंने मारपीट करते हुए फरियादी का एंड्रॉयड मोबाइल 18,000/- रुपए , नकदी 6,200/- तथा पीडिता का कीपेड मोबाइल कीमती 2,000/- रुपए, नगदी 4,000/- रुपए लूट लिए इसी बीच उक्त तीनों आरोपीयो के 02 अन्य साथी वहां आए और फरियादी से फोन पे से कुल 400/- भी जबरदस्ती ट्रांसफर करवा लिए । उक्त घटना पर से थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 449/25 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

*पुलिस कार्यवाही*
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिनदहाड़े हुई उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी मण्डलेश्वर श्रीमति श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना कसरावद निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में पुलिस थाना कसरावद से पुलिस टीम का गठन कर तत्काल अज्ञात आरोपी की तलाश करने व घटना का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया ।

गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व फरियादी से विस्तृत चर्चा कर अज्ञात आरोपी के हुलिये के बारे में जानकारी भी जुटाई गई । साथ ही लूट की घटना में घटना स्थल पर आने जाने वाले सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले गए व सीसीटीव्ही में संदेही को चिह्नित कर मुखबिरों को भी जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया ।

परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि, उक्त लूट की घटना में शामिल आरोपी धरमपुरी फाटा प्रतिक्षालय थाना बलकवाड़ा के पास शराब पी रहे है जिन्हे तत्काल दबिश दे कर पकड़ा जा सकता है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर मौके से आनंद निवासी ग्राम धरमपुरी, 2. चंदन निवासी ग्राम धरमपुरी, 3. अमन निवासी ग्राम धरमपुरी, 4. राहुल निवासी ग्राम धरमपुरी एवं 5. करण निवासी ग्राम बैसरकुण्ड को घेराबंदी कर धर दबोचा जिनसे पृथक-पृथक बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर सभी ने मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया ।

पुलिस टीम के द्वारा उक्त घटना में लूटी गए मशरुका के संबंध में पूछताछ करने पर लूटी गई नकदी एवं फरियादी व पीडिता का मोबाईल अपने घरों में छिपाकर रखना बताया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी राहुल के घर के बाजु में बनी टपरी से 6000/- रुपए व मोटर सायकल एचएफ डिलक्स MP-10-NC-0816 एवं आरोपी चंदन के घर के सामने से मोटर सायकल बजाज पल्सर MP-10-NB-0878 , आरोपी करण के घर से 02 मोबाईल कीमती 2000/- रुपए एवं 2000/- रुपए नगदी तथा आरोपी अमन के घर के सामने से हीरो कंपनी की मोटर सायकल MP-10-MY-3392 को आरोपियों की निशानदेही पर नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*गिरफ्तारशुदा आरोपीयो के नाम*
1. आनंद पिता मुकेश अजनारे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धरमपुरी
2. चंदन पिता नरेन्द्र अजनारे उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम धरमपुरी
3. अमन पिता देवचन्द अजनारे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम धरमपुरी
4. राहुल पिता सुरेश भुरिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम धरमपुरी
5. करण पिता कालू सिसोदिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बैसरकुण्ड

*पुलिस टीम*
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी मण्डलेश्वर श्रीमति श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में उनि महेश यादव, उनि जितेन्द्र कवचे, प्रआर.820 संजय यादव, प्रआर.569 भावसिंह मोरे, प्रआर.717 माधव गोले, आर.622 मुकेश मुवेल, आर.760 हरिओम कौशिक, आर.673 महेन्द्र ठाकुर, आर.1068 बलराम मुकाति, आर.1064 सौरभ बघेल, आर.900 वीरेश, आर.776 रामू एवं आर.अभिलाष, आर सचिन एवं सायबर सेल का विशेष योगदान रहा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read