कला एवं मानविकी संकाय, आइएसबीएम विश्वविद्यालय के द्वारा अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

कला एवं मानविकी संकाय, आइएसबीएम विश्वविद्यालय के द्वारा अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

इन्हे भी जरूर देखे

कला एवं मानविकी संकाय, आइएसबीएम विश्वविद्यालय के द्वारा अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

छुरा–:–कला एवं मानविकी संकाय, आइएसबीएम विश्वविद्यालय के द्वारा अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस 2025 के अवसर पर “ग्रामीण महिलाएं : पीढ़ी दर पीढ़ी का बोझ” नामक विषय पर 15 अक्टूबर, दिन बुधवार को ग्राम हरदी में व्याख्यान एवं स्वास्थ्य जागरूकता हेतु महिला संबंधी बीमारियों से अवगत कराया गया ।
इस कार्यक्रम में कला एवं मानविकी संकाय के साथ-साथ विधि संकाय और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थीगण एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहें । कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम हरदी की सरपंच श्रीमती गोमती ध्रुव एवं सरपंच प्रतिनिधि संतु ध्रुव के स्वागत से हुई जिसमें हिन्दी विभाग की डॉ मुमताज परवीन ने विषय की भूमिका समझाते हुए सामाजिक समस्याओं पर चर्चा कीं वहीं सरपंच गोमती ध्रुव जी ने भी अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस की बधाई देते हुए संबोधित किया कि – “निश्चित ही इस कार्यक्रम से महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना बढ़ेगी और समाज के अन्य उत्तरदायित्व को निभाने के लिए महिला खुद को मजबूत कर पाएंगी ।” सरपंच संतु ध्रुव ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा कीं । विधि विभाग कइ सुश्री रागिनी सोनी ने भी विषय पर अपनी बात रखी कि – किस तरह ग्रामीण महिला अपनी भावी पीढ़ी को ज्ञान और किसी कला में दक्ष करने के लिए प्रयास कर सकती है, उसी तरह सुश्री भामती साहू ने महिला स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दीं और वाणिज्य विभाग से डॉ ओमप्रकाश रत्नाकर जी ने भी श्रोतागण को संबोधित करते हुए कहा कि – ग्रामीण महिलाओं की जीवनशैली शहरी जीवन से किस तरह भिन्न है और ग्रामीण महिलाएं अत्यंत भावुकतावश अपने स्वास्थ्य की देखभाल को नजरअंदाज कर जाती है वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें अंत में बिहान योजना की सदस्य सावित्री कंवर ने भी कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना की और इसी तरह के पहल होने की आशा व्यक्त की यह कार्यक्रम ग्राम हरदी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ । जिसमें बिहान कार्यक्रम की ग्रामीण महिला सदस्य उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मुमताज परवीन द्वारा किया गया कार्यक्रम का समग्र समन्वय एवं धन्यवाद ज्ञापन विधि विभाग की सुश्री रागिनी सोनी द्वारा किया गया अंततः अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस के अवसर पर “ग्रामीण महिलाएं : पीढ़ी दर पीढ़ी का बोझ” विषय पर केंद्रित कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read