सर्व सेन/श्रीवास (नाई) समाज सक्ति जिला कार्यकारणी एवं प्रकोष्ठों के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष पुनीतराम सेन एवं प्रान्तीय पदाधिकारी हुए सम्मिलित (दीनानाथ श्रीवास बनाये गये छ.ग. प्रान्त सेन समाज के प्रदेश संगठन सचिव)

सर्व सेन/श्रीवास (नाई) समाज सक्ति जिला कार्यकारणी एवं प्रकोष्ठों के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष पुनीतराम सेन एवं प्रान्तीय पदाधिकारी हुए सम्मिलित (दीनानाथ श्रीवास बनाये गये छ.ग. प्रान्त सेन समाज के प्रदेश संगठन सचिव)

इन्हे भी जरूर देखे

सर्व सेन/श्रीवास (नाई) समाज सक्ति जिला कार्यकारणी एवं प्रकोष्ठों के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष पुनीतराम सेन एवं प्रान्तीय पदाधिकारी हुए सम्मिलित
(दीनानाथ श्रीवास बनाये गये छ.ग. प्रान्त सेन समाज के प्रदेश संगठन सचिव)


मालखरौदा–:– आज दिनांक 14.05.2025 को जिला सक्ति सर्व नाई सेन/श्रीवास समाज के जिला कार्यकारणी एवं प्रकोष्ठों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मालखरौदा सामुदायिक भवन में किया गया था।

उक्त कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में छ.ग. प्रान्त सेन/श्रीवास (नाई) समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री पुनीतराम सेन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आशुतोष श्रीवास, प्रदेश सचिव श्री भुवन लाल कौशिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री किशन सेन, बिलासपुर संभाग प्रभारी श्री अमित श्रीवास, सैलून संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कमल नारायण शाण्डिल्य, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ. सुमन श्रीवास, कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकनाथ सेन, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष श्री रूपेश श्रीवास, बलौदाबाजार भाठापारा जिला अध्यक्ष श्री बसंत श्रीवास सम्मिलित हुए।

सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा संत शिरोमणी सेन जी महाराज के चित्र पर पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिसके पश्चात आये हुए सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

स्वागत की कड़ी के बाद जिले के वरिष्ठ समाजिक जनों के द्वारा सभा को संबोधित किया गया, जिसमें जिले के वर्तमान स्थिति गठन समाजिक गतिविधियों को सभी ने जानकारी प्रदान किया।

तत्पश्चात सक्ति जिला कार्यकारणी के जिला अध्यक्ष के रूप में श्री इंदल सिंह श्रीवास, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश श्रीवास, श्री खिलावन श्रीवास, सचिव श्री फागूराम श्रीवास कोषाध्यक्ष श्री भरत लाल कौशिक, जिला संगठन मंत्री श्री दीनानाथ श्रीवास जिला मीडिया प्रभारी श्री राजू श्रीवास, जिला कार्यकारणी सदस्य श्री घनश्याम श्रीवास, श्री लालाधर श्रीवास, श्री पिताम्बर श्रीवास, जैजेपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री योगेन्द्र श्रीवास, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र श्रीवास, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री भुनेश्वर श्रीवास, उपाध्यक्ष श्री सुरज श्रीवास, सैलून संघ में जिला अध्यक्ष श्री मदन श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष श्री भागीरथी श्रीवास, श्री गुड्डू श्रीवास, जिला सचिव श्री नवधा श्रीवास, जिला सहसचिव श्री आनंद श्रीवास, जिला कोषाध्यक्ष श्री दाउलाल श्रीवास, श्री ज्वाला श्रीवास जिला प्रसार मंत्री श्री हरिशंकर श्रीवास, सदस्य श्री नवीन श्रीवास, कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ में जिला अध्यक्ष श्री सालिक राम श्रीवास, उपाध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास, कोषाध्यक्ष श्री कृष्णा श्रीवास, सचिव श्री संजय श्रीवास, सदस्य श्री बेदराम श्रीवास एवं इसी प्रकार से महिला प्रकोष्ठ में जिला अध्यक्ष श्रीमती भिमेश्वरी श्रीवास, उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती श्रीवास, श्रीमती बालमती श्रीवास, सचिव श्रीमती जानकी श्रीवास, कोषाध्यक्ष श्रीमती शशिकला श्रीवास, मीडिया प्रभारी श्रीमती श्रीमती योगिता श्रीवास, जिला संगठन सचिव(मंत्री) श्रीमती बबीता श्रीवास, श्रीमती तीजमती श्रीवास, जिला सदस्य श्रीमती जीरा बाई श्रीवास को उपस्थिति अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

प्रान्त सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री पुनीत राम सेन एवं प्रदेश सचिव श्री भुवन लाल कौशिक द्वारा समस्त नव निर्वाचित/मनोनित पदाधिकारियों को पद एव ंगोपनियता की शपथ दिलवाई गई।

तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा सभा को संबोधन किया गया, संबोधन में कहा गया कि यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है कि सक्ति जिला में आज सर्व सेन/श्रीवास समाज के लिा कार्यकारणी के साथ ही सभी प्रकोष्ठों का एक साथ गठन किया गया है।

सर्व सेन समाज का उद्देश्य सामाजिक भाईयों के हित और उनके भविष्य की चिंता करना एवं एक साथ खड़े होना है।

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जिसे यदा कदा समाज की आवश्यकता पड़ती ही है और समाज के सहयोग से हम अपने कार्यों को सफलता से पूर्ण करते हैं।

हमें अन्य समाज के लोंगों से आज सीख लेने की आवश्यकता है जो सामाजिक एकता के लिए बहुत कुछ परेशानियों का सामना करते हैं और अपने मुखिया के साथ हर परस्थिति में खड़े होते है।

हमें भी एक साथ मिलकर इस जिले कि महिलाओं, युवाओं, बेरोजगार साथियों, सैलून व्यवसायी साथियों के समस्याओं, उनकी शिक्षा, रोजगार, आदि के लिए प्रयास करना होगा।

जब उनकी चिंता हम करेेगे तभी वे हमारे साथ समाज में खड़े होंगें। प्रदेश अध्यक्ष श्री पुनीत राम सेन एवं प्रदेश सचिव श्री भुवनलाल कौशिक द्वारा श्री दीनानाथ श्रीवास जी को प्रदेश कार्यकारणी में सम्मिलित करते हुए प्रदेश संगठन सचिव के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई।

अंत में जिला अध्यक्ष श्री इंदल श्रीवास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उपस्थित अतिथियों को आभार व्यक्ति किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जिले के समाजिक सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा गया कि आगामी समय में जो कार्यकारणी एवं समस्त प्रकोष्ठों के कार्यकारणी का और विस्तार किया जायेगा

जिसमें जो भी प्रमुख सदस्य त्रुटी से छुट गये है उन्हें भी सम्मिलित किया गया जायेगा एवं आने वाले समय में सेन समाज के विभिन्न मांगों को लेकर जिला सेन समाज शासन प्रशासन के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत करेगा।

समाजिक रचनात्मक कार्यों के लिए योजना बनाकर सभी प्रकोष्ठ के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजना किया जायेगा।कार्यक्रम का संचालन श्री दीनानाथ श्रीवास जी द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read