जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर बनाये जाएंगे हैलीपेड” इंदौर के महाविद्यालयों परिसरों के अलावा बायपास रोड़ पर भी बनेंगे हैलीपेड

जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर बनाये जाएंगे हैलीपेड” इंदौर के महाविद्यालयों परिसरों के अलावा बायपास रोड़ पर भी बनेंगे हैलीपेड

इन्हे भी जरूर देखे

“जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर बनाये जाएंगे हैलीपेड” इंदौर के महाविद्यालयों परिसरों के अलावा बायपास रोड़ पर भी बनेंगे हैलीपेड

इंदौर–:–अपर मुख्य सचिव विमानन श्री संजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर हैलीपेड निर्माण के संबंध में वीडियों कान्फ्रेसिंग द्वारा बैठक आयोजित हुई। बैठक में इंदौर सहित ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन के कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारी शामिल हुए। इंदौर से अपर कलेक्टर श्री नवजीवन विजय पंवार उपस्थित रहे। बैठक में अपर मुख्य सचिव विमानन श्री शुक्ला ने सभी कलेक्टर्स एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर हैलीपेड ‍निर्माण की योजना है। इसके लिए अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में हैलीपेड निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर लें। हैलीपेड शासकीय संस्थानों विशेषकर उच्च शिक्षा संस्थानों, यूनिवर्सिटी, निगम मुख्याैलय आदि सुरक्षित स्थानों पर बनाये जाएंगे। बैठक में इंदौर के अपर कलेक्टर श्री पंवार ने बताया कि इंदौर में भंवरकुआँ चौराहा स्थित शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय परिसर एवं मुसाखेड़ी रिंग रोड़ स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में हैलीपेड के लिए स्थान चिन्हित किये गए हैं।
अपर मुख्य सचिव विमानन श्री शुक्ला ने अपर कलेक्टर श्री पंवार को निर्देशित किया कि वे इंदौर में बायपास रोड़ और उज्जैन रोड़ स्थित अरविंदो परिसर में भी हैलीपेड निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर सकते हैं। हैलीपेड निर्माण की योजना जिला मुख्यालयों के अलावा सभी तहसील मुख्यालयों पर भी है, इसलिए इंदौर जिले में सांवेर, देपालपुर, महू, राऊ, हातोद आदि तहसीलों में भी हैलीपेड ‍निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करें। इस कार्य में इंदौर विकास प्राधिकरण सहित नगर एवं ग्राम निवेश, लोक निर्माण विभाग आदि संस्थाओं से सहयोग लिया जा सकता है। श्री शुक्ला ने कहा कि मास्टर प्लान बनाते समय हैलीपेड निर्माण योजना का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read