भगवानपुरा जनपद सभागार में आनंद अल्पविराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भगवानपुरा जनपद सभागार में आनंद अल्पविराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

भगवानपुरा जनपद सभागार में आनंद अल्पविराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खरगोन–:–राज्य आनंद संस्थान द्वारा जनपद पंचायत सभागार भगवानपुरा में 15 अक्टूबर को विभिन्न विभागों के 50 कर्मचारियों के लिए “आनंद अल्पविराम” कार्यक्रम जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में आनंद विभाग का परिचय वीडियो के माध्यम से कराया गया तथा विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में आनंद अल्पविराम कार्यक्रम के तहत मनोरंजनक और स्वयं का अनुभव कर शांत समय और मौन की गतिविधि कराई।
“आनंद की ओर” सत्र राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री के. बी. मंसारे ने लिया, “रिश्ते” सत्र पप्पू यादव ने तथा “फ्रीडम गिलास” सत्र काजल इंदौरे ने लिया। प्रत्येक सत्र में सहभागियों ने महसूस किया कि मानव मात्र के भीतर अहंकार, क्रोध, लालच, बुराई, जलन और बदले की भावना को पहचानने की शक्ति उसकी अंतरात्मा में ही निहित है। श्री केबी मंसारे ने कहा कि आनंद हमारे भीतर ही है, बाहर कहीं नहीं। प्रतिभागियों ने अपने-अपने जीवन के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती कंचन डोंगरे, बी.ई.ओ. श्री सुमेर सिंह जाधव, ब्लाक समन्वयक महेश खराडे, निहाल सिंह मुजाल्दे एवं रमेश चक्रवर्ती सहित अन्य उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read