विधायक एवं जिला पंचायत सीईओ ने “बोरी बंधान” के लिए किया श्रमदान

विधायक एवं जिला पंचायत सीईओ ने “बोरी बंधान” के लिए किया श्रमदान

इन्हे भी जरूर देखे

विधायक एवं जिला पंचायत सीईओ ने “बोरी बंधान” के लिए किया श्रमदान

खण्डवा–: – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देश पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में वर्षा ऋतु की समाप्ति के साथ ही नदी नालों में बहते पानी को रोकने के लिए बोरी बंधान संरचनाएं बनायी जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को छैगांवमाखन विकासखंड की ग्राम पंचायत छैगांवदेवी में गांव के नाले के बहते पानी को रोकने के लिए #बोरी_बंधान निर्मित किया गया। इस दौरान पंधाना क्षेत्र की विधायक श्रीमती छाया मोरे एवं जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने भी स्थानीय ग्रामीणों के साथ नाला बंधान निर्माण कार्य में श्रमदान किया।
विधायक श्रीमती मोरे ने स्थानीय ग्रामीणजनों से इस अवसर पर कहा कि पानी की एक एक बूंद कीमती है, इसलिए इसे बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बोरी बंधान निर्माण से आसपास के खेतों में सिंचाई और गांव के मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि गांव के अन्य नदी नालों पर भी इस तरह की संरचना निर्मित कर बहते पानी को रोकें ताकि गांव के जल स्त्रोतों का जल स्तर अधिक समय तक बना रहे और गांव के पशुओं के लिए भी भरपूर पानी उपलब्ध रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read