ग्राम जलवाबुर्जुग के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया बोरी बांध

ग्राम जलवाबुर्जुग के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया बोरी बांध

इन्हे भी जरूर देखे

ग्राम जलवाबुर्जुग के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया बोरी बांध

खण्डवा–: – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देश पर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्थित नदी नालों में बहते हुए पानी को रोकने के लिए बोरी बंधान संरचनाएं बनवायी जा रही हैं, क्योंकि इनसे रुके हुए पानी से आसपास के जल स्रोतों में पानी का स्तर बढ़ेगा। इसी क्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद पुनासा की नवांकुर संस्था श्री संत सिंगाजी ग्राम उत्थान सेवा समिति जलवाबुर्जुग एवं हायर सेकेंडरी जलवाबुर्जुग द्वारा ग्राम के पटेल के खेत के पास स्थित नाले पर श्रमदान से 50 बोरी का बोरी बंधान का निर्माण किया गया। जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक मोहन जाट ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हमें जल को बचाने के लिए बहते पानी को रोकना होगा बोरी बंधान से भूमि का जल स्तर तो बढ़ेगा, साथ ही किसानों की फसल के लिए पानी मिल मिलेगा, तथा पशुओं को पीने का पानी उपलब्ध होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read