नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही को और बेहतर करने के उद्देश्य से, इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा NCB के साथ किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही को और बेहतर करने के उद्देश्य से, इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा NCB के साथ किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही को और बेहतर करने के उद्देश्य से, इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा NCB के साथ किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

इन्दौर–: – अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने तथा एनडीपीएस अपराधों में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य बुधवार को पलासिया स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागृह मे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से पुलिस अधिकारियों के लिये अनुसंधान में दक्षता उन्नयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि एनडीपीएस के अपराध संगठित अपराध होते है इन अपराधों मे सप्लाय चैन एक महत्वपूर्ण कडी होती है इसके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए इसको ब्रेक करना जरूरी है। इन अपराधों में हर स्तर पर बारीकी से जांच करने की जरूरत है, जिसके लिए पूर्ण रूप से तीन स्तर पर कार्यवाही की जा सकती है –

1. *supply reduction * – एनडीपीएस अपराधों पर रोक लगाने के लिए इसके नेटवर्क को ध्वस्त करना होगा जिसके लिए ड्रग्स पैडलर्स के साथ-साथ सप्लायर्स को पकडकर, फायनेसिंयल इन्वेस्टीगेशन, सम्पति जप्ती आदि प्रभावी कार्यवाही करना होगी। जिसके सबंध मे इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

2. *harm reduction *- मादक पदार्थ की डिमांड मे कमी लाने के एडिक्ट की लत को छुडवाना होगा, जिसके लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय विभाग, चिकित्सा विभाग, एनजीओ और अन्य रिहेब सेंटर के माध्यम से कॉउंसलिग आदि के द्वारा उन्हें समाज की मुख्य धारा मे लाने के प्रयास करना होगे।

3. *demand reduction *- डिमांड मे कमी लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों आयोजन, विभिन्न प्रमुख संस्थानों मे अवेरनेस कार्यक्रम चलाकर नशे के दुष्परिणामों के बारे मे जानकारी देकर लोगो को जागरुक किया जाना चाहिए। इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पूर्व से ही अवेयरनेस कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read