पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करो के विरुद्ध की कार्यवाही” थाना चैनपुर पर अवैध गौवंश परिवहन करने पर किया प्रकरण पंजीबद्ध

पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करो के विरुद्ध की कार्यवाही” थाना चैनपुर पर अवैध गौवंश परिवहन करने पर किया प्रकरण पंजीबद्ध

इन्हे भी जरूर देखे

“पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करो के विरुद्ध की कार्यवाही”
थाना चैनपुर पर अवैध गौवंश परिवहन करने पर किया प्रकरण पंजीबद्ध

खरगोन–:– श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेशानुसार अवैध गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री बिट्टू सहगल एवं अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना चैनपुर पर अवैध गौवंश तस्करी के विरूद्व कार्यवाही की गई है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 14.10.25 को थाना चैनपुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 बुलेरो पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश का परिवहन कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है जो थोड़ी देर के बाद वेदा नदी ग्राम नरवट तरफ कच्चा रास्ता से होकर निकलने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को बताए गए स्थान पर रवाना किया गया । थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को वेदा नदी कच्चा रास्ता ग्राम नरवट तरफ से बिना नंबर का एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका । पिकअप वाहन का चालक पुलिस को आता देख आसपास की झाड़ियों का फायदा उठाकर अपने पिक वाहन से कुदकर भाग निकला ।
पुलिस टीम के द्वारा रोके गये पिकअप वाहन को चेक करने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक 08 गौवंश भरे होना पाए गए । पुलिस टीम के द्वारा मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध थाना चैनपुर में अपराध क्रमांक 356/25 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा 11(1)(घ) पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा वाहन को जप्त कर 08 गौवंश को मुक्त कराया गया है ।
*जप्तशुदा मशरुका*
1. 08 गौवंश कीमती लगभग 52,000/- रुपये
2. अवैध गौवंश परिवहन मे प्रयुक्त बिना नंबर का पिकअप वाहन कीमती लगभग 8 ,00,000/- रुपये
*पुलिस टीम*
उक्त की गई कार्यवाही में एसडीओपी भीकनगाँव श्री राकेश आर्य के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक श्री गहलोत सेमलिया के नेतृत्व में उनि अनिल निगवाल, प्रआर.493 देवीसिंह सोलंकी , आर धनसिंह आशाराम का विशेष योगदान रहा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read