विद्यालयीन छात्राओं ने सुआ नृत्य प्रस्तुत कर बटोरे तालियां देहारगुड़ा में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक

विद्यालयीन छात्राओं ने सुआ नृत्य प्रस्तुत कर बटोरे तालियां देहारगुड़ा में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक

इन्हे भी जरूर देखे

विद्यालयीन छात्राओं ने सुआ नृत्य प्रस्तुत कर बटोरे तालियां देहारगुड़ा में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक

मैनपुर–:–विकासखंड मैनपुर के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला देहारगुड़ा की छात्राओं ने गुरुवार को पारंपरिक सुआ नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर गांव में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरी। छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति को देखने के लिए ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी और सबने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।


छात्राओं ने पारंपरिक पोशाक में सुसज्जित होकर लोकगीतों की मधुर धुनों पर सुआ नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान गांव की गलियां लोकसंगीत और नृत्य की ताल से गूंज उठीं। दर्शकों ने कहा कि नई पीढ़ी द्वारा लोक संस्कृति को मंच पर उतारना सराहनीय पहल है, जिससे पारंपरिक विरासत को नई ऊर्जा मिल रही है।
प्रेधान पाठक ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में छत्तीसगढ़ की लोककला, लोकगीत और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में लोक संस्कृतियां धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही हैं, इसलिए ऐसे कार्यक्रम समाज में अपनी सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने सभी छात्राओं की प्रशंसा की और उन्हें आगे भी इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read