एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी व सी.ओ. नानपारा ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी व सी.ओ. नानपारा ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण

इन्हे भी जरूर देखे

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी व सी.ओ. नानपारा ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण

बहराइच–:–आज उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी व सी.ओ. नानपारा प्रधुम्न सिंह ने आगामी त्योहारो (दीपावली आदि) के दृष्टिगत चलाये जा रहे

विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत रुपईडीहा कस्बा स्थित कंपोजिट दुकान, पीएचसी रुपईडीहा से केवलपुर चौराहे तक एवं देशी शराब दुकान रुपईडीहा का आबकारी निरीक्षक नानपारा एवं थानाध्यक्ष रुपईडीहा, की संयुक्त टीम द्वारा कतिपय दुकानों आदि मदिरा दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परेचजिंग करायी गयी।

टेस्ट परचेजिंग के दौरान समस्त मदिरा दुकानों पर मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही होना पायी गयी।

उक्त तीनों दुकानों पर अधिकृत विक्रेता मौजूद रहे और दुकान का अनुज्ञापन प्रस्तुत किया गया बोतलों पर लगे क्यू आर कोड को स्कैन करने पर मदिरा संबंधित दुकान की पाई गई।

उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा दुकानों पर मदिरा खरीदने आये हुये एवं उपस्थित उपभोक्ताओं से मदिरा के निर्धारित मूल्य पर बिक्री किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी की। ग्राहकों द्वारा बताया गया कि उन्हे मदिरा निर्धारित मूल्य पर ही मिलती है। उपजिलाधिकारी नानपारा द्वारा दुकानों पर कार्यरत विक्रेताओं को भी कड़ाई से निर्देशित किया गया कि विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। किसी भी दुकान से ओवर-रेटिंग आदि के सम्बन्ध में कोई शिकायत न आने पाये। एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने निरीक्षण के दौरान लाइसेंसी शराब की दुकानो के लाइसेंस, स्टॉक की भी गहनता से जांच की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read