कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने की बसों की जांच”बसों में इमरजेंसी एग्जिट, फायर सेफ्टी सिस्टम, आपातकाल में सुगम निकास व्यवस्था की जांच की गई 02 बसों के फिटनेस निरस्त06 वाहनों से वसूला 42 हजार रुपये जुर्माना

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने की बसों की जांच”बसों में इमरजेंसी एग्जिट, फायर सेफ्टी सिस्टम, आपातकाल में सुगम निकास व्यवस्था की जांच की गई 02 बसों के फिटनेस निरस्त06 वाहनों से वसूला 42 हजार रुपये जुर्माना

इन्हे भी जरूर देखे

“कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने की बसों की जांच”बसों में इमरजेंसी एग्जिट, फायर सेफ्टी सिस्टम, आपातकाल में सुगम निकास व्यवस्था की जांच की गई 02 बसों के फिटनेस निरस्त06 वाहनों से वसूला 42 हजार रुपये जुर्माना

इंदौर – कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर इंदौर शहर में लोक परिवहन वाहनों बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों के साथ ही विशेष रूप से स्कूल, कॉलेज के वाहनों की सघन जाँच की जा रही है।
इसी कड़ी में गुरूवार को इंदौर जिला प्रशासन, आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन इमली चौराहा, रिंग रोड, बायपास पर लोक परिवहन वाहनों खासकर इण्टरसिटी , इंटरस्टेट बसों की सघन चेकिंग की गई। बसों में इमरजेंसी एग्जिट, फायर सेफ्टी सिस्टम ,आपातकाल में सुगम निकास व्यवस्था की जांच की गई। बसों में विभिन्न कमियां पाए जाने, मोटरयान अधिनियम के मानकों का उल्लंघन किये जाने तथा फिटनेस शर्तो का उल्लंघन किए जाने पर पर 02 बसों के फिटनेस निरस्त किए गए।
साथ ही 06 वाहनों पर 42 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। साथ ही बस संचालकों को यह हिदायत दी गई कि वह बसों को मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत मानकों के अनुसार ही संचालित करें। कार्यवाही में प्रशासन से जूनी इंदौर एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, आरटीओ श्री प्रदीप शर्मा, एसीपी श्री हिन्दू सिंह मुवेल एवं संयुक्त अमला उपस्थित रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read