कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंडी के व्यापारियों, अधिकारियों और किसान प्रतिनिधियों की बैठक ली

कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंडी के व्यापारियों, अधिकारियों और किसान प्रतिनिधियों की बैठक ली

इन्हे भी जरूर देखे

कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंडी के व्यापारियों, अधिकारियों और किसान प्रतिनिधियों की बैठक ली

खण्डवा–: – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंडी के व्यापारियों, किसानों और विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर भावांतर योजना के लिए आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा तथा अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान के अलावा खंडवा, पंधाना और हरसूद के एसडीएम भी मौजूद थे।

उन्होंने निर्देश दिए कि मंडियों में नापतौल विभाग द्वारा तौल कांटे का नियमित रूप से सत्यापन किया जाए तथा आवश्यकता होने पर निजी तौल कांटों का भी अधिग्रहण करके व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि मंडी में आने वाले व्यापारियों के लिए छांव और पेयजल के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंडी के अधिकारियों को मंडी में नमी मापक यंत्र रखने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि मंडी परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की अनावश्यक लाइन न लगवाई जाए, बल्कि किसानों को इसके लिए टोकन जारी किए जाएं। उन्होंने किसानों की मांग पर व्यापारियों से कहा कि किसानों की फसल का मूल्य उन्हें शीघ्रता से भुगतान किया जाए। उन्होंने इसके लिए बैंकर्स के साथ अपर कलेक्टर एवं एसडीएम को अलग से बैठक लेकर व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने किसान प्रतिनिधियों से कहा कि मंडियों में कोई भी समस्या या परेशानी आने पर मंडी के अधिकारियों से संपर्क करें । उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम करना और यातायात परिवहन को रोकना दंडनीय अपराध है। इस तरह के कृत्य में शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read