शिक्षक संगठन ने फिर जताया विश्वास कुमेंद्र कश्यप बने पुनः जिला अध्यक्ष

शिक्षक संगठन ने फिर जताया विश्वास कुमेंद्र कश्यप बने पुनः जिला अध्यक्ष

इन्हे भी जरूर देखे

शिक्षक संगठन ने फिर जताया विश्वास कुमेंद्र कश्यप बने पुनः जिला अध्यक्ष

गरियाबंद–:– छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला गरियाबंद में निर्वाचित शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक वातावरण में संपन्न हुआ जिला अध्यक्ष पद के लिए कुमेंद्र कश्यप को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया निर्वाचन में जिले के मैनपुर, गरियाबंद, छुरा फिंगेश्वर और देवभोग विकासखंड के अध्यक्ष गढ़ मतदाता के रूप में मौजूद रहे। निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए मैनपुर ब्लॉक के सहायक शिक्षक उम्मीद कश्यप को पुनः निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया ।
उल्लेखनीय है। कि कुमेंद्र कस्यप इससे पूर्व में भी जिला अध्यक्ष के रूप में सगठन का नेतृत्व करते हुए शिक्षक सवर्ग के हितों की रक्षा और समस्याओ के समाधान हेतु लगातार संघर्ष उनकी सक्रियता नेतृत्व क्षमता एवं संगठन के प्रति समर्पण देखते हुए उन्होंने दायित्व सौपा गया जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने से कश्यप ने जिले के शिक्षक सवर्ग केप्रति आभार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष अपने उदबोधन में कहि यह मेरी जीत नही यह आप सब की जीत है।आप सभी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग देकर जिला अध्यक्ष बनाया है इसके लिए मैं आप सभी को तहे दिल से हार्दिक आभार व्यक्त किया

बधाई देने वाले में प्रमुख रूप से धनंजय वर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष छुरा) वीरेंद्र( फिंगेश्वर) लीलाधर प्रधान (मैनपुर) तिलक राम यादव (गरियाबंद) एवं अवनीश पात्र (देवभोग) श्रीमती रूपिका रानी मरकाम (पूर्ण प्रांतीय सदस्य) दीनबंधु वैष्णव (पूर्व कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष) उमेश श्रीनिवास (पूर्व ब्लाक अध्यक् मैनपुर) आशुतोष अवस्थी (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवभोग) पूनम चंद्राकर, श्रीमती मीना यादव ,ओम प्रभा साहू गणेश दुर्गा( पूर्व जिला सचिव )लोकेश्वरी सोनवानी( पूर्व प्रवक्ता गरियाबंद) रमेश ठाकुर (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवभोग) सहित शिक्षकों के नाम शामिल है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read