आनंद विभाग आनंद क्लब जिले में हर घर दिवाली, घर घर दिवाली अभियान मनाएंगे

आनंद विभाग आनंद क्लब जिले में हर घर दिवाली, घर घर दिवाली अभियान मनाएंगे

इन्हे भी जरूर देखे

आनंद विभाग आनंद क्लब जिले में हर घर दिवाली, घर घर दिवाली अभियान मनाएंगे

खरगोन–: – राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले में दिवाली पर्व हर घर दिवाली, घर घर दिवाली अभियान के तहत मनाया जाएगा। जिला नोडल अधिकारी श्री आरएन शर्मा एवं जिला समन्वयक आनंद विभाग श्री केबी मंसारे ने बताया कि जिले में आनंद और खुशी के इस त्योहार को आनंद क्लब सदस्यों तथा आमजन की भागीदारी से मनाया जाएगा। गांवों, मजरों, टोलों और फलियों में साधन-विहीन लोगों तक पहुंचकर, उनके बीच जाकर मिठाई वितरण करेंगे ताकि वे भी आनंद और खुशी अनुभव करेंगे। समाज के सम्पन्न नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी खुशी और आनंद में साधन-विहीन लोगों एवं बच्चों को भी परिवार का हिस्सा समझते हुए सहयोग प्रदान करें और मिठाइयाँ वितरित करें। इससे “जॉय ऑफ गिविंग” महसूस करें और उनके चेहरों पर भी खुशी व मुस्कान देखी जा सकेगी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read