शिक्षा, जनजाति कार्य विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान की विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा

शिक्षा, जनजाति कार्य विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान की विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा

इन्हे भी जरूर देखे

शिक्षा, जनजाति कार्य विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान की विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा

खरगोन–:– कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश सिंह की उपस्थिति में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाग्रह में शिक्षा विभाग, जनजाति कार्य विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान की विभागीय योजनाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में छात्रवृत्ति प्रोफाइल अपडेट, वन टाइम रजिस्ट्रेशन जनरेट करना, छात्रवृत्ति के फेल खातों को अपडेट करना, शाला से बाहर बच्चों का शत-प्रतिशत प्रवेश, डुप्लीकेट छात्रों की सूची बनाना एवं विलोपन करना तथा शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए नियमित स्कूल संचालित करना एवं सभी कर्मचारियों की उपस्थिति ऐप के माध्यम से दर्ज करने एवं वेतन भुगतान सुनिश्चित करने निर्देश विकासखण्ड शिक्षा अघिकारी व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को दिए गए।

साथ ही लापरवाही करने वाले प्रभारी प्राचार्यों को सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।


विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं स्त्रोत समन्वयक को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने, शालाओं की नियमित मॉनिटरिंग जिला, विकासखंड स्तर पर एवं जनशिक्षा केंद्र स्तर पर करने तथा नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा विकासखंड बड़वाह एवं भगवानपुरा के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर उन्हें सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक को एफएलएन की नियमित मॉनिटरिंग एवं पोर्टल पर प्रविष्टि करने के निर्देश दिए गए। सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री इकबाल आदिल हुसैन एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री खेमराज सेन उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read