भगवानपुरा विकासखंड के धुलकोट में खुलेगी नई उचित मूल्य दुकान”पात्र समितियों से 15 नवम्बर तक आमंत्रित ऑनलाइन आवेदन

भगवानपुरा विकासखंड के धुलकोट में खुलेगी नई उचित मूल्य दुकान”पात्र समितियों से 15 नवम्बर तक आमंत्रित ऑनलाइन आवेदन

इन्हे भी जरूर देखे

“भगवानपुरा विकासखंड के धुलकोट में खुलेगी नई उचित मूल्य दुकान”पात्र समितियों से 15 नवम्बर तक आमंत्रित ऑनलाइन आवेदन

खरगोन–: – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के भगवानपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धुलकोट में एक अतिरिक्त नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए पात्र संस्थाओं से 15 नवम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उचित मूल्य दुकान खोलने की विस्तृत जानकारी www.rationmitra.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है और ऑनलाइन आवेदन भी इसी वेबसाईट के माध्यम से किया जाना है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार उचित मूल्य दुकान आबंटन के लिए सहकारी सोसायटियाँ, महिला स्व-सहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समितिया पात्र हैं। इच्छुक पात्र समूह एवं संस्थाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। अधिक जानकारी एवं दिशा-निर्देश संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read