गरियाबंद में दीया सजाओ प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन दीपों के पावन पर्व दीपावली के अवसर पर स्प्रिंगबोर्ड किड्स 

गरियाबंद में दीया सजाओ प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन दीपों के पावन पर्व दीपावली के अवसर पर स्प्रिंगबोर्ड किड्स 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _ में आज “दीया सजाओ प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता कलात्मकता तथा भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना था विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, दीपों और सजावटी वस्तुओं से सुसज्जित किया गया प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया किसी ने पारंपरिक ढंग से दीया सजाया तो किसी ने आधुनिकता और सृजनात्मकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया सभी छात्र-छात्राएँ अपने दीए घर से अभिभावकों की सहायता से तैयार करके लाए जिससे अभिभावकों की सहभागिता ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया बच्चों ने रंग मोती ग्लिटर फूलों और पत्तियों का उपयोग कर अपने दीयों को अत्यंत आकर्षक रूप दिया उनके द्वारा सजाए गए दीयों ने विद्यालय परिसर को दीपोत्सव की उज्ज्वल छटा से आलोकित कर दिया मुख्य अतिथि श्रीमती सारिका महाड़िक सचिव स्वावलंबी महिला विकास समिति गरियाबंद ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और कहा दीपावली केवल रोशनी का पर्व नहीं बल्कि यह अच्छाई की विजय और सकारात्मकता के प्रसार का प्रतीक है बच्चों की रचनात्मकता समाज को प्रकाशमान करती है।

इस अवसर पर *शाला प्रबंधक श्री इसहाक बाघ ने* बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा

हर दीया बच्चों की मेहनत कल्पनाशक्ति और उज्जवल भविष्य का प्रतीक है ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और नवाचार की भावना को बढ़ाते हैं प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए

🏆 प्रथम स्थान – हिमानी ध्रुव

🥈 द्वितीय स्थान – त्रिशा साहू

🥉 तृतीय स्थान – वेदांश बघेल

🎖️ सांत्वना पुरस्कार – दिव्यांश साहू एवं वान्या साहू

कार्यक्रम के अंत में *प्राचार्या श्रीमती दीपिका तिर्की* ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ना है हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेर रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं सुश्री प्रियंका सुश्री मीनाक्षी साहू सुश्री पल्लवी साहू एवं अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

उनके समर्पण और टीमवर्क से कार्यक्रम अत्यंत सफल और यादगार बना दीपों की जगमगाहट और बच्चों की मुस्कान ने पूरे विद्यालय परिसर को उत्सवमय बना दिया यह आयोजन न केवल बच्चों की कला का उत्सव था बल्कि अंधकार से प्रकाश की ओर” बढ़ने का प्रेरणादायी संदेश भी बन गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read