फसल क्षति वाले किसानों को लगातार दी जा रही है राहत” अब तक कुल 6763, तथा शनिवार को 1211 किसानों के खाते में राशि जमा की गई

फसल क्षति वाले किसानों को लगातार दी जा रही है राहत” अब तक कुल 6763, तथा शनिवार को 1211 किसानों के खाते में राशि जमा की गई

इन्हे भी जरूर देखे

“फसल क्षति वाले किसानों को लगातार दी जा रही है राहत” अब तक कुल 6763, तथा शनिवार को 1211 किसानों के खाते में राशि जमा की गई

खण्डवा–:– कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बताया कि खरीफ सीजन में प्राकृतिक आपदा से सोयाबीन की फसल क्षति होने के मामले में जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित हुई है, राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत उनके फसल राहत के प्रकरण बनाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 6763 किसानों के फसल क्षति सम्बंधी राहत के प्रकरण बनाकर राहत राशि सम्बंधित किसानों के खाते में जमा करा दी गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 1211 किसानों के खाते में राहत राशि जमा कराई गई। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति प्रभावित किसानों के खातों में राहत राशि जमा कराने की कार्यवाही लगातार जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read