विधायक श्रीमती कंचन तन्वे ने सुपर सीडर को दिखाई हरी झंडी

विधायक श्रीमती कंचन तन्वे ने सुपर सीडर को दिखाई हरी झंडी

इन्हे भी जरूर देखे

विधायक श्रीमती कंचन तन्वे ने सुपर सीडर को दिखाई हरी झंडी

खण्डवा–:–ग्राम अमलपुरा के किसान श्री पूनम शंकर पटेल और मनोहर पालीवाल ने अपने खेतों के लिए “सुपर सीडर” मशीन खरीदी है, जिससे उन्हें अब पराली जलाने से मुक्ति मिलेगी और पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर रोक लगेगी।

खंडवा की विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे ने शनिवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर से दोनों सुपर सीडर मशीन वाले ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्री धर्मेंद्र बजाज और श्री हरीश कोटवाले भी मौजूद थे ।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री नितेश यादव ने बताया कि सुपर सीडर मशीन एक ही बार में सब काम एक साथ कर देती है। यह खेत में फसल कटने के बाद बचे हुए हिस्से को एक साथ काटकर मिट्टी में मिला देती है, जिससे खेती के लिए जमीन भी तैयार हो जाती है, और सीधे बोवनी भी हो जाती है। सुपर सीडर मशीन से रोटावेटर और सीडड्रिल के काम भी हो जाते हैं, जिससे किसानों का समय बचता है और खर्च भी कम होता है। उपसंचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि दोनों किसान अपने खेतों में इन मशीनों का उपयोग करने के बाद अन्य किसानों को किराए पर देकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकेंगे, तथा आसपास के गांवों के किसानों को भी पराली नहीं जलाना पड़ेगी और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read