डाक विभाग का “निमाड़ पेक्स-2025” कार्यक्रम संपन्न, क्विज प्रतियोगिता में ओजस्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

डाक विभाग का “निमाड़ पेक्स-2025” कार्यक्रम संपन्न, क्विज प्रतियोगिता में ओजस्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

इन्हे भी जरूर देखे

डाक विभाग का “निमाड़ पेक्स-2025” कार्यक्रम संपन्न, क्विज प्रतियोगिता में ओजस्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

खण्डवा–:– – भारतीय डाक विभाग खण्डवा संभाग द्वारा जिला स्तरीय फिलाटेली प्रदर्शनी “निमाड़ पेक्स 2025” का 2 दिवसीय आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ। फिलाटेली एक प्राचीन हॉबी है, भारत सरकार एवं विभिन्न देशों द्वारा समय समय पर घटित होने वाली एतिहासिक घटनाओं पर टिकट जारी किया जाता है। फिलाटेलिस्ट द्वारा इन टिकटों का संग्रहण किया जाता है। प्रदर्शनी में प्रदर्शित होने वाली टिकट की थीम “सेलिब्रेटिंग इंडिया थ्रू स्टाम्प्स” थी । यह कार्यक्रम सुंदरबाई गुप्ता स्कूल एवं अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल में आयोजित किया गया। प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग के द्वारा जारी डाक टिकिटों के माध्यम से भारत वर्ष के इतिहास में वैज्ञानिक, महान नेता, देश की सांस्कृतिक विरासत, कलात्मक गतिविधियों एवं जीव जन्तुओं की जानकारी प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम में क्विज तथा स्टैम्प डिजाईनिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके साथ ही “लेटर टू माई रोल मॉडल” विषय पर पत्र लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पर प्रदान किए गए। डाकघर के प्रवर अधीक्षक श्री आसिम खान ने बताया कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा कुमारी ओजस्वी गंगराड़े ने भारत सरकार संचार मंत्रालय, भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित निर्माण पैक्स 2025 के अंतर्गत फिलाटेलि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपर कलेक्टर खंडवा, श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा ने प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दीं।
कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read