एम.पी. ट्रांसको इंदौर में भी दीपोत्सव की झलक”महिला कार्मिकों ने नए एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग को रंगोली से सजाया

एम.पी. ट्रांसको इंदौर में भी दीपोत्सव की झलक”महिला कार्मिकों ने नए एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग को रंगोली से सजाया

इन्हे भी जरूर देखे

“एम.पी. ट्रांसको इंदौर में भी दीपोत्सव की झलक”महिला कार्मिकों ने नए एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग को रंगोली से सजाया

इंदौर–:– दीपों के इस पावन पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) इंदौर के साउथ जोन स्थित नव-निर्मित एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। महिला कार्मिकों ने अपनी रचनात्मकता और सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन करते हुए परिसर को रंग-बिरंगी आकर्षक रंगोलियों से सजा दिया।

दीपों की रोशनी और रंगों के संगम से सजे इस आयोजन ने पूरे कार्यालय वातावरण को उत्सवमय बना दिया। विभिन्न संदेशों से युक्त रंगोलियों ने सांस्कृतिक परंपरा और टीम भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। परिसर को आकर्षक बनाने मे
निशा नरवले, पूजा खेड़े, वैशाली गेहलोत, नीलिमा पंवार
, शोभा माथुर, दीपिका गौर, ममता राठौर, शीतल, संगीता का सराहनीय योगदान रहा।

इस आयोजन की प्रेरणा अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री राजीव अग्रवाल एवं श्रीमती नीलम खन्ना की रही, जिनके मार्गदर्शन में महिला कार्मिकों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी कलाकारी और सौंदर्यबोध ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक ने इंदौर की महिला कार्मिकों की इस सृजनशील पहल की सराहना की और कहा कि – “दीपावली जैसे त्यौहार हमारे कार्यस्थलों को केवल रोशनी से नहीं, बल्कि आपसी सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा से भी आलोकित करते हैं।” उन्होंने एम.पी. ट्रांसको इंदौर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुख, समृद्धि और मंगलमय दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read