स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में, इंदौर पुलिस की एक और नई पहल”पुलिस कमिश्नर इंदौर ने हरी झंडी दिखाकर की, हाईटेक पेट्रोलिंग बाइक्स की शुरुआत इंदौर ट्रैफिक पुलिस आधुनिक संसाधनों से लैस बाइक्स से करेगी पेट्रोलिंग व ट्रैफिक कंट्रोल

स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में, इंदौर पुलिस की एक और नई पहल”पुलिस कमिश्नर इंदौर ने हरी झंडी दिखाकर की, हाईटेक पेट्रोलिंग बाइक्स की शुरुआत इंदौर ट्रैफिक पुलिस आधुनिक संसाधनों से लैस बाइक्स से करेगी पेट्रोलिंग व ट्रैफिक कंट्रोल

इन्हे भी जरूर देखे

“स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में, इंदौर पुलिस की एक और नई पहल”पुलिस कमिश्नर इंदौर ने हरी झंडी दिखाकर की, हाईटेक पेट्रोलिंग बाइक्स की शुरुआत इंदौर ट्रैफिक पुलिस आधुनिक संसाधनों से लैस बाइक्स से करेगी पेट्रोलिंग व ट्रैफिक कंट्रोल

इंदौर–:–शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए, शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक, भीड़भाड़ वाले बाजारों और संकरी गलियों में यातायात नियंत्रण चुनौतीपूर्ण कार्य को आसान और स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा हाईटेक पेट्रोलिंग बाइक की एक नई पहल की शुरुआत की है।
स्मार्ट पुलिसिंग की शुरुआत करते हुए आज दिनांक 17.10. 25 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आधुनिक संसाधनों व सुविधाओं से लैस 11 बुलैट बाइक्स को हरी झंडी देकर फील्ड के लिए रवाना किया गया।उक्त आधुनिक बाइक्स की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर ने बताया कि, इन पैट्रोलिंग बाइक्स के माध्यम से इमरजेंसी लाइट और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियंत्रण और दिशा-निर्देश देने में सहायक होगा, अग्निशमन यंत्र, बॉडी वार्न कैमरा, चालानी कार्यवाही हेतु पीओएस मशीन, शराब चैकिंग हेतु ब्रीथ एनालाइजर मशीन, वायरलेस स्टैंड, रिफ्लेक्टर टेप, फर्स्ट एड किट होने से दुर्घटना की स्थिति में त्वरित प्राथमिक उपचार प्रदान कर सकेंगे। यह पेट्रोलिंग बाइकें उन स्थानों पर खास उपयोगी साबित होंगी जहां बड़ी गाड़ियाँ पहुँच नहीं पातीं तंग गलियाँ और भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्र त्यौहार आयोजनों के दौरान पैट्रोलिंग, ट्रैफिक नियंत्रण, हाईवे पर दुर्घटना या जाम की स्थिति में त्वरित पहुंच इन बाइकों के माध्यम से पुलिसकर्मी तेजी से मूवमेंट कर सकेंगे और रियल टाइम एक्शन लेकर ट्रैफिक फ्लो को सुचारू रख पाएंगे।
यह कदम न केवल यातायात प्रबंधन को सशक्त बनाएगा, बल्कि “स्मार्ट पुलिसिंग” की दिशा में भी एक बड़ा परिवर्तन साबित होगा।उन्होंने बताया कि अभी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए ये 11 बाइक्स महत्वपूर्ण बाजारों व क्षेत्रो में 22 अक्टूबर तक लगातार पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर नियंत्रण करेंगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read