नया सवेरा योजना अंतर्गत नशे के विरूद्ध छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही।110 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

नया सवेरा योजना अंतर्गत नशे के विरूद्ध छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही।110 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

इन्हे भी जरूर देखे

नया सवेरा योजना अंतर्गत नशे के विरूद्ध छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही।110 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

छुरा–:–गरियाबंद पुलिस के द्वारा नशे के विरूद्ध पुलिस की एक विशेष अभियान “नया सवेरा” योजनान्तर्गत अवैध शराब बेचने पिलाने व अन्य नशीली पदार्थों पर कार्यवाही किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिले के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गरियाबंद के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी सर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरा के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने के लिए साथन उपलब्ध कराने वाले लोगो में लगाम लगाने के लिए धरपकड की कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रमा सडियाल पिता जादब चनरा उम्र 45 वर्ष साकिन अधिकारीगुडा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर ओडिसा हाल पता गायडबरी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ०ग० के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया हैं। आरोपी के कब्जे से दिनांक 17/10/2025 को 05 नग पीला रंग की पन्द्रह पन्द्रह लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन प्रत्येक जरकीन में 15-15 बल्क लीटर कच्चे महुआ शराब तथा एक नीला रंग की 35 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 35 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 110 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 22000 रूपये का अवैध कच्ची महुआ शराब पकडा गया। आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियान लगातार जारी रहेगा। उक्त कार्यवाही में थाना स्टाफ छुरा की सहारनीय योगदान रहा।
-:: नाम आरोपी :-
प्रमा सडियाल पिता जादब चनरा उम्र 45 वर्ष साकिन अधिकारीगुडा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर ओडिसा हाल पता गायडबरी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ०ग०
-:: जप्ती ::-
05 नग पीला रंग की पन्द्रह पन्द्रह लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन प्रत्येक जरकीन में 15-15 बल्क लीटर कच्च महुआ शराब कुल 75 बल्क लीटर कीमती 15000 रूपये।एक नीला रंग की 35 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 35 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 35 बल्क लीटर कीमती 5000 रूपये। कुल जुमला शराब 110 लीटर कीमती 22000 रूपया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read