उरमाल में दहशत फैलाने वाला तलवारधारी गिरफ्तार — देवभोग पुलिस की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी।

उरमाल में दहशत फैलाने वाला तलवारधारी गिरफ्तार — देवभोग पुलिस की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी।

इन्हे भी जरूर देखे

उरमाल में दहशत फैलाने वाला तलवारधारी गिरफ्तार — देवभोग पुलिस की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी।

गरियाबंद/देवभोग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी देवभोग के निर्देशन में चलाए जा रहे “नया सवेरा अभियान” के तहत देवभोग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उरमाल गांव में आतंक मचाने वाले एक तलवारधारी युवक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर 2025 को देवभोग थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम उरमाल बाजार चौक में एक व्यक्ति हाथ में धारदार तलवार लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फैजुल होदा साह के नेतृत्व में पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा। चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान महेश नागेश पिता तुकाराम नागेश (उम्र 35 वर्ष), निवासी उरमाल, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद के रूप में हुई।

आरोपी के पास से एक धारदार लोहे की तलवार बरामद की गई, जिसके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में तलवार को ज़ब्त कर शीलबंद किया। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 299/25 पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।

जप्त सामग्री:

एक लोहे की धारदार तलवार

अनुमानित कीमत – ₹1000

थाना प्रभारी फैजुल होदा साह ने बताया कि “नया सवेरा अभियान” के अंतर्गत अवैध हथियार रखने वालों, असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस हर समय कानून व्यवस्था और जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है।

स्थानीय ग्रामीणों ने देवभोग पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय पर पहुंची पुलिस ने एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read