देवभोग–गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा : दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत।

देवभोग–गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा : दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत।

इन्हे भी जरूर देखे

देवभोग–गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा : दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत।

गरियाबंद।
देवभोग से गरियाबंद जाने वाले नेशनल हाईवे-130 पर गुरुवार सुबह तकरीबन  10:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धवलपुर के आगे सीकासर जलाशय मार्ग की मोड़ से लगभग 100 मीटर की दूरी जिरो पाॅइंट के  आगे पर एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में शामिल बाइक की संख्या CG 23 F 3467 बताई जा रही है। मृतक दोनों युवक सालेभाटा पंचायत के ग्राम बनवापारा निवासी थे, जिनके नाम टेकराम ओटी और आकालू ओटी बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक अपनी बाइक रोककर सड़क किनारे पेशाब के लिए उतरे थे। उन्होंने बाइक को स्टैंड पर लगाकर कुछ दूरी पर ही कदम बढ़ाए थे कि अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और कुचलते हुए मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही धवलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read