खैरझिटी में परंपरागत तौर पर मनाया मातर पर्व

खैरझिटी में परंपरागत तौर पर मनाया मातर पर्व

इन्हे भी जरूर देखे

खैरझिटी में परंपरागत तौर पर मनाया मातर पर्व

छुरा–:–ग्राम खैरझिटी में मातर महोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया।जिसमें रात्रिकालीन शिवशक्ति छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी खैरागढ़ धनवार,जिला राजनांदगांव छ.ग.का हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज निर्मलकर जनपद सदस्य,अध्यक्षता सुखबती टाण्डे जनपद सदस्य, विशेष अतिथि जसप्रीत सिंह (हैप्पी), सरपंच डेमेश्वर दीवान, उपसरपंच प्रतिनिधि रेवाराम ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता पुनितराम ठाकुर, पूर्व सरपंच बलीराम ठाकुर,लक्ष्मण वर्मा,ग्राम पटेल मनोहर ध्रुव,संतराम ठाकुर सहित समस्त पंचगण मंचसीन रहे।सर्व प्रथम सभी अतिथियों का पुष्प माला और बैंच लगाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य पंकज निर्मलकर ने सभी क्षेत्रवासियों को देवारी एवं गोवर्धन पूजा भाईदूज की बधाई देते हुए कहा कि यादव समाज प्रदेश की संस्कृति और परंपरा का अहम स्तंभ है और ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं।उन्होंने समाज को एकता व सामाजिक सेवा के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। सामुदायिक सहयोग और पारंपरिक मूल्यों के संरक्षण पर जोर दिया।जनपद सदस्य सुखबती टाण्डे संबोधित करते हुए कहा कि मातर पर्व हमारी संस्कृति, परम्परा और एकता का प्रतीक है।पुनितराम ठाकुर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मातर महोत्सव हमारी संस्कृति,परम्परा और सामाजिक एकता का प्रतीक है जो गांवों में पारिवारिक और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में ऐसे लोकपर्व हमारी पहचान को बनाए हुए है,कार्यक्रम के अंत में सरपंच डेमेश्वर दीवान ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के पर्व समाज में प्रेम सोहार्द और भाई चारे को मजबूत करते हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बाबुलाल ध्रुव, उपाध्यक्ष भगवान सिंग ध्रुव,सचिव प्रेमचंद यादव, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल यादव, प्रकाश यादव, हेमन्त यादव, खेमराज ध्रुव, कमल ध्रुव, तुलसीराम यदु,चन्दर यादव, नन्दू लाल साहू, ज्ञानसेन, किशोर ध्रुव, बृजलाल यादव, रुपनारायण, बुधराम यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थित भारी जनसंख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read