आईएसबीएम विश्वविद्यालय में “सड़क सुरक्षा अवेयरनेस कैम्पेन 2025” का आयोजन

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में “सड़क सुरक्षा अवेयरनेस कैम्पेन 2025” का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में “सड़क सुरक्षा अवेयरनेस कैम्पेन 2025” का आयोजन

छुरा/गिधनी–:–आईएसबीएम विश्वविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से “सड़क सुरक्षा अवेयरनेस कैम्पेन 2025” का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय की टीम ने कोसम्बूड़ा मोड़ पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं शैक्षणिक अधिष्ठाता के प्रेरणादायी संदेशों से हुआ। कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि— “सड़क सुरक्षा केवल नियमों की बात नहीं, यह जीवन की सुरक्षा का प्रश्न है।” कुलसचिव ने युवाओं से यातायात नियमों के पालन को अपनी आदत बनाने का आग्रह किया। वहीं, शैक्षणिक अधिष्ठाता ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक अभियानों से छात्रों में जिम्मेदारी और नैतिक चेतना का विकास होता है।

कार्यक्रम में गरियाबंद जिले से पधारे परिवहन अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें —
श्री रामाधर मरकाम (सहायक उप निरीक्षक, छत्तीसगढ़ पुलिस), श्री धर्मेंद्र ठाकुर ,श्री वीरेंद्र पटेल, श्री ए. पांडे, श्री ईश्वर साहू, श्री भूपेंद्र ठाकुर शामिल थे।
इन अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और मोबाइल का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में समाजसेवी शीतल ध्रुव ने कहा कि— “सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।”

इस अभियान का सफल संयोजन इंजीनियरिंग संकाय के सहायक प्राध्यापक श्री वेगेश कुमार द्वारा किया गया। उनके नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पेम्फलेट बाँटे, नारे लगाए और आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। स्थानीय नागरिकों ने विश्वविद्यालय की इस जनहितकारी पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सुरक्षा और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत बनाते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read