जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

इन्हे भी जरूर देखे

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

खण्डवा –:–जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक शुक्रवार को #कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के तालाबों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पानी सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरों की साफ सफाई और रिपेयरिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराएं, ताकि नहर के अंतिम छोर पर स्थित खेतों तक सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी पहुंच सके । उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों से सिंचाई के लिए जलकर वसूली का कार्य भी नियमित रूप से किया जाए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा, उपसंचालक कृषि श्री नितेश यादव एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री मनमीत मंडराई सहित नगर निगम, विद्युत वितरण कंपनी और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।


कलेक्टर श्री गुप्ता ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को इस बात के लिए समझाइश देकर प्रेरित करें कि “जिन क्षेत्रों में वर्षा कम होने से जल संरचनाओं में पानी की उपलब्धता कम है, वहां चने की फसल या कम पानी वाली अन्य फसल लगाई जाए।” बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहर में पानी छोड़ने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां आगामी 1 नवंबर तक सुनिश्चित कर लें, ताकि 5 नवंबर के पहले किसानों की मांग के अनुसार नहरों से पानी छोड़ा जा सके।
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि जलकर के रूप में 235 लाख रुपए राजस्व वसूली करना है। उन्होंने बताया कि नगर निगम खंडवा और नगर परिषद पंधाना का भी काफी जलकर बकाया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read