नाविकों को जीवन रक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया

नाविकों को जीवन रक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया

इन्हे भी जरूर देखे

नाविकों को जीवन रक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया

खण्डवा–:– स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार जीवन रक्षक कौशल के रूप में सी.पी.आर. अर्थात कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन के महत्व को और अधिक बढ़ाने तथा प्राथमिक उपचारकर्ताओं की अधिक आवश्यकता पर बल देने के उद्देश्य से जनसमुदाय को सी.पी.आर. की तकनीक से प्रशिक्षित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. जुगतावत ने बताया कि सोमवार को तीर्थ स्थल ओंकारेष्वर के ब्रम्हपुरी घाट पर नाविक संघ के प्रतिनिधियों को सीपीआर के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. रंजीत बड़ोले ने नाविको को जानकारी देते हुए बताया कि आपातकालीन स्थिति में जब किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन रुक जाती है, तो सीपीआर देकर से उसे कैसे बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नदियों में नागरिकों के डूबने की घटना होने पर उचित समय पर सीपीआर दिये जाने से उनकी जान बचाई जा सकती है। नाविक संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश भवरिया व सचिव श्री कढ़वा वर्मा ने भी सी.पी.आर. की तकनीक सीखी। इस दौरान तहसीलदार उदय मण्डलोई, एपिडियोमोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा, बीएमओ डॉ.रविन्द्र मण्डलोई सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read