प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत अनुमोदित परियोजना हेतु सूचना

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत अनुमोदित परियोजना हेतु सूचना

इन्हे भी जरूर देखे

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत अनुमोदित परियोजना हेतु सूचना

खरगोन–: – जिले में भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत “Developing Specialized vegetable Cluster for Export Grade Production in M.P-” अंतर्गत मिर्च प्लॉट 10 प्रदर्शन, प्रति प्रदर्शन 0.25 एकड़ की परियोजना अनुमोदित की गई है। परियोजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश में विशिष्ट सब्जी उत्पादन क्लस्टर विकसित कर उत्तम कृषि पद्धतियों (जीएपी), एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम) तथा कटाई उपरांत प्रबंधन एकीकृत करके निर्यात योग्य अवशेष अनुकूल सब्जियों का उत्पादन किया जाना है। परियोजना से कृषकों की आय में वृद्धि, आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता में वृद्धि एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए बाजार पहुंच को मजबूत किया जा सकेगा।
उप संचालक उद्यान श्री केके गिरवाल ने बताया कि अनुमोदित परियोजना का क्रियान्वयन International Crops Research Institute the Semi Arid Tropics (ICRISAT एवं The World Vegetable Centre (WorldVeg) Hyderabad के द्वारा संचालनालय उद्यानिकी तथा एवं खाद्य प्रसंस्करण भोपाल के नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जायेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read